ETV Bharat / state

बागेश्वर में बढ़ा डेंगू का खतरा, 3 बच्चों में लक्षण दिखने से मचा हड़कंप

author img

By

Published : May 11, 2022, 7:39 PM IST

बागेश्वर में 3 बच्चों में डेंगू के लक्षण दिखने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. तीनों बच्चे बुखार से पीड़त थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, तीनों बच्चे ठीक हो गए, जिन्हें घर भेज दिया गया है.

dengue Symptoms showed in 3 children
बागेश्वर में बढ़ा डेंगू का खतरा

बागेश्वर: जिले में इन दिनों लोगों में सर्दी-जुकाम के साथ-साथ डेंगू का खतरा भी बढ़ने लगा है. एक सप्ताह के भीतर तीन संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. 3 बच्चों में डेंगू के लक्षण होने से उन्हें अलग वार्ड में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों ने लोगों को बुखार आने पर जांच कराने की सलाह दी है.

जिला अस्पताल के डॉ. पंकज पंत ने कहा तीनों बच्चों में बुखार की शिकायत मिल है. पिछले दिनों तीन बच्चों में डेंगू के लक्षण पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें एहतियातन अस्पताल में रखा गया. हालांकि, अब तीनों बच्चे ठीक हैं. उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित, 36 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 93

डॉ. पंकज पंत ने लोगों से भी एहतियात बरतने को कहा. साथ ही बुखार आने पर अपने मन से दवा नहीं लेने को कहा. उन्होंने बताया कि इस मौसम में डेंगू अपना असर दिखाना शुरू करता है. लोगों को खानपान और रहन-सहन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अस्पताल में दवा की कोई कमी नहीं है. लक्षण दिखने पर जांच अवश्य कराएं. बिना डॉक्टर की सलाह लिए दवा न लें. साथ ही डेंगू से बचाव के लिए आसपास सफाई रखे.

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा ने कहा जैसे ही डेंगू के मरीज मिले हैं. तब से विशेष हिदायत दी जा रही है. सभी बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.