ETV Bharat / state

CM धामी ने किया कांडा महोत्सव का शुभारंभ, बागेश्वर को दी 273.31 करोड़ की योजनाओं की सौगात

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 3:05 PM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर के कांडा पहुंचकर कांडा महोत्सव का शुभारंभ किया. सीएम ने कपकोट में करोड़ों की कई योजनाओं का भी शुभारंभ भी किया. सीएम धामी ने 273 करोड़ 31 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

Kanda Festival begins
बागेश्वर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी

बागेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की जनता को बड़ी सौगात दी है. सीएम धामी ने पहले कांडा में कांडा महोत्सव का शुभारंभ किया. इसके बाद कपकोट में 273 करोड़ 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बागेश्वर से उनका काफी पुराना नाता है. यहां के दोनों विधायक काफी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा जनता से किए गए वादों को पूरा करती है. हमारे फैसले हमेशा से उत्तराखंड के हित में रहे हैं. डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में एक लाख करोड़ की योजनाओं का लाभ दिया है. उत्तराखंड को एक दिन हिंदुस्तान का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा.

सीएम ने 273.31 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास.

सीएम ने कहा कि हम लगातार काम कर रहे हैं. बाबा केदार धाम के पुनर्निर्माण के कार्य हों या अन्य क्षेत्र, सबके विकास कार्यों पर तेजी से काम हो रहा है. किसी भी क्षेत्र का विकास पीएम मोदी की नजर से छूटा नहीं है. उज्ज्वला योजना हो या आयुष्मान योजना, ये सब भाजपा की देन हैं. सीएम ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके परिवार की पार्टी में सब तय होता है. हमारी पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से कार्य होता है. यहां जमीनी स्तर का कार्य करने वाला कब क्या बन जाता है ? किसी को पता नहीं चल पाता है.

कांग्रेस पर तंज: इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस को घपलों की पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की कभी भलाई नहीं कर सकती है. उत्तराखंड आंदोलन पर इन नेताओं ने राज्य बनाने का विरोध करने की बात कही. इन लोगों ने देवभूमि व वीरभूमि का कभी सम्मान नहीं करने की बात कही. सीएम ने कांग्रेस पर दिवंगत जरनल बिपिन रावत पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

पढ़ें- 30 दिसंबर को हल्द्वानी में है पीएम मोदी की जनसभा, आज CM धामी लेंगे तैयारियों का जायजा

सीएम धामी ने कहा कि जब उत्तराखंड 25वें साल में प्रवेश करेगा, तब हम भारत के सर्वश्रेष्ठ राज्य होंगे. जनता से इसके लिए आशीर्वाद मांगा है. उन्होंने कहा कि कपकोट क्षेत्र को जड़ी-बूटी को लेकर मजबूत बनाने के लिए काम किया जा रहा है. बदरी गाय और उसके उत्पादों को लेकर काम करने की बात कही है. इसके साथ ही दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों की समस्याएं जल्द से जल्द दूर की जाएंगी. सीएम ने कहा कि विकास में पीछे छूटे क्षेत्रों को भी आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. होमस्टे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है. नेटवर्क व कनेक्टिविटी की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा.

Last Updated : Dec 23, 2021, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.