ETV Bharat / state

बागेश्वर में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, भाई की मौत और बहन घायल

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 7:42 PM IST

बागेश्वर में अपनी बहन के साथ घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक सवार युवक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिसमें दोनों घायल हो गए, लेकिन युवक ने तोड़ दिया.

Bageshwar Bike accident
बाइक सवार युवक की मौत

बागेश्वरः गरुड़-बागेश्वर हाईवे पर रूनिखेत में एक ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि अगर युवक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच जाती है.

जानकारी के मुताबिक, ग्वालदम के पूर्णादेवाल निवासी हरीश चंद्र (उम्र 28 वर्ष) अपने छोटी बहन उर्मिला के साथ कपकोट से अपनी बहन से मिलकर घर वापस लौट रहे थे. तभी बागेश्वर-गरुड़ हाईवे पर रूनिखेत में सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए. जबकि, टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः जिला अस्पताल ने ऑपरेशन बताकर गर्भवती को किया रेफर, सुविधा विहीन PHC में हुई नॉर्मल डिलीवरी

वहीं, घटना के बाद कोतवाली प्रभारी जगदीश ढकरियाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने हरीश को मृत घोषित कर दिया. छोटी बहन के हाथ और कमर में मामूली चोट लगी है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हादसे की सूचना परिजनों को दी. युवक की मौत खबर सुनते ही घर में कोहराम मचा हुआ है.

अगर हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी युवक की जानः कोतवाली प्रभारी जगदीश ढकरियाल का कहना है कि हरीश ने बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था. हादसे के वक्त वह सिर के बल गिरा था. इस कारण सिर में गंभीर चोट आने की संभावना है. उनका मानना है कि संभवत: युवक की मौत सिर में गंभीर चोट आने से हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा. लोगों का मानना है कि अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.