ETV Bharat / state

बागेश्वर अस्पताल को जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, वर्ल्ड बैंक से मिले ₹5 करोड़

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 4:22 PM IST

बागेश्वर जिला अस्पताल को सीटी स्कैन की सुविधा मिलने जा रही है. अप्रैल महीने में ही सीटी स्कैन सेंटर के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. स्वास्थ्य निदेशालय के मुताबिक, विश्वबैंक की मदद से सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी. विश्वबैंक की टीम ने सीटी स्कैन सेंटर स्थापित के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण भी कर लिया है.

Bageshwar District Hospital
बागेश्वर जिला अस्पताल

बागेश्वरः जिले के लोगों को जल्द ही सीटी स्कैन सुविधा मिलने जा रही है. जिला अस्पताल परिसर में सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है. अप्रैल माह के मध्य तक सीटी स्कैन सेंटर के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. चुनाव से पहले विधायक के तौर पर चंदन राम दास ने विधायक निधि से जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय को पत्र लिखा था.

विधायक की कवायद के बाद स्वास्थ्य निदेशालय ने जानकारी दी थी कि बागेश्वर में विश्व बैंक की मदद से सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी. साल 2021 में ही विश्व बैंक ने सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए पांच करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी थी. विश्व बैंक की टीम ने सीटी स्कैन सेंटर स्थापित के लिए जिला अस्पताल परिसर में चयनित जमीन का निरीक्षण भी कर लिया था. लेकिन आचार संहिता के कारण सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने का मामला लटक गया था.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा तैयारियों का गढ़वाल आयुक्त ने लिया जायजा, कमियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई लताड़

वहीं, अब आचार संहिता हटने के बाद सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है. सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए टेंडर लगाने की तैयारी की जा रही है. सीटी स्कैन की सुविधा न होने से गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती है. सिर में चोट लगने से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है. इस दौरान कई घायलों की जान पर बन आती है.

बागेश्वर में सीटी स्कैन की सुविधा मिलने पर केवल जिले के लोगों को ही नहीं, बल्कि पिथौरागढ़, अल्मोड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के साथ ही गढ़वाल के चमोली जिले के सीमावर्ती इलाके ग्वालदम, थराली के लोगों को लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.