ETV Bharat / state

कर्नल कोठियाल ने किया 'युवा संवाद', पलायन और बेरोजगारी पर युवाओं ने पूछा रोडमैप

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 8:28 PM IST

बागेश्वर में आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल ने 'युवा संवाद' कार्यक्रम किया. बड़ी संख्या में युवाओं ने राज्य में पलायन और बेरोजगारी को रोकने के लिए पार्टी का रोडमैप पूछा.

Colonel ajay Kothiyal
कर्नल कोठियाल ने किया 'युवा संवाद'

बागेश्वर: आम आदमी पार्टी ने 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में कर्नल अजय कोठियाल कपकोट के रामलीला ग्राउंड में 'युवा संवाद' कार्यक्रम में युवाओं से रूबरू हुए. जहां उन्होंने युवाओं के सवालों का जवाब दिया. इस कार्यक्रम में युवाओं ने प्रदेश में पलायन और बेरोजगारी को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी का रोडमैप पूछा.

'युवा संवाद' में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवा और युवतियां ने कर्नल कोठियाल से प्रदेश की विकास को लेकर सवाल पूछे. युवाओं ने कई मुद्दों पर कर्नल कोठियाल की राय जानी और पार्टी के सत्ता में आने के बाद किस तरीके से कार्य किया जाएगा, उस संबंध में सवाल किया. युवाओ ने पलायन और रोजगार को लेकर सबसे अधिक सवाल पूछे.

कर्नल कोठियाल ने किया 'युवा संवाद'

ये भी पढ़ें: 'एक बार BJP-एक बार CONG का ट्रेंड बदलेगा, दोबारा सत्ता में आएगी भाजपा'

कर्नल कोठियाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य के बेहतरी के लिए केजरीवाल सरकार के मुहल्ला क्लीनिक और विद्यालयों का उदाहरण दिया. इस दौरान कर्नल ने सभी युवाओं के सवालों का जवाब दिया. वहीं, उन्होंने पारंपरिक खेती को बचाने के लिए पार्टी के सत्ता में आने के बाद चलाई जाने वाली योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी.

वहीं, कर्नल कोठियाल के बागेश्वर आने पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया. उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं ने भव्य रैली निकाली. कर्नल कोठियाल ने अगामी विधानसभा चुनाव मे आप पार्टी के पूर्ण बहुमत से आने की बात कही. उन्होंने बताया कि जल्द ही आम आदमी पार्टी मुखिया के चेहरे को सबके सामने लाएगी.

वहीं, सोमेश्वर और बागेश्वर के आप कार्यकर्ताओं ने कौसानी में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस पर सत्ता सुख भोगने, राज्य की ज्वलंत समस्याओं से मुंह मोड़ने का आरोप लगाए.

Last Updated : Jul 28, 2021, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.