ETV Bharat / state

बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीणों ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम रोका, SDM ने मांगा 24 घंटे का समय

author img

By

Published : May 2, 2022, 5:59 PM IST

श्रीनगर के बिलकेदार में चल रहे ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के काम को ग्रामीणों ने रुकवा दिया. ग्रामीणों ने रोड जाम कर रेलवे के वाहनों को रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे के भारी वाहनों के कारण सड़क बदहाल हो गई है. ग्रामीणों ने चेतावनी देकर सड़क के मरम्मत की मांग की है.

VRishikesh Karnprayag Rail Line
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन

श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर क्षेत्र से सटे बिलकेदार जनासु (Bilkedar Janasu) के ग्रामीणों ने सोमवार को भारतीय रेलवे विकास निगम के खिलाफ प्रदर्शन (Protest against Indian Railway Development Corporation) किया. बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर रेलवे के कार्य में लगे सभी वाहनों को बीच सड़क में ही रोक दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क के बीच पर ही रेलवे विकास निगम के खिलाफ प्रदर्शन (protest against railway development corporation) किया और किसी भी वाहन को निर्माण कार्य की तरफ नहीं जाने दिया.

ये है मामलाः बिलकेदार जनासु मार्ग का प्रयोग रेलवे लाइन के निर्माण के लिए किया जा रहा है. रेलवे लाइन निर्माण में लगे भारी-भारी वाहनों की इस मार्ग से आवाजाही हो रही है, जिससे मार्ग पूरी तरह बदहाल हो गया है. मार्ग पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं. इसको लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है. आए दिन सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं. छोटे वाहन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः नैंसी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, मारपीट समेत गंभीर आरोप लगाए

इससे पहले ग्रामीणों ने रेलवे विकास निगम और लोक निर्माण विभाग को 30 अप्रैल तक सड़क बनाने के लिए अल्टीमेटम दिया था, लेकिन 2 मई होने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई. जिस पर ग्रामीणो में बिलकेदार जनासु मार्ग पर प्रदर्शन कर जाम लगाया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

एसडीएम श्रीनगर अजय वीर सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मंगलवार तक ग्रामीणों, रेलवे विकास निगम, लोक निर्माण विभाग से वार्ता कर सड़क निर्माण का रास्ता निकाल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग एकदम जायज है. उधर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो रेलवे के सभी कामों को रोक दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.