ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के गांव में अवैध शराब बेचने वाला शख्स गिरफ्तार, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी शराब के साथ दो तस्कर अरेस्ट

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 6:03 PM IST

अल्मोड़ा में नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. फिर भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा जो अपने गांव में अवैध शराब को ऊंचे दामों में बेच रहा था. पुलिस ने शराब अपने कब्जे में लेकर आबकारी एक्ट के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. उधर केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.

गांव में अधिक दामों में करता था शराब की अवैध बिक्री
गांव में अधिक दामों में करता था शराब की अवैध बिक्री

अल्मोड़ा: नशे के सौदागरों पर लगातार पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है. उसके बाद भी शराब तस्करों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा है. पुलिस ने अपने ही गांव में शराब की अवैध करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने की कार्रवाई: पुलिस जिले में अपने आरआरआर अभियान के तहत कार्रवाई में जुटी है. आरआरआर अभियान के अंतर्गत रेपिड एक्शन, रिकवरी, रिहेब्लिटेशन की प्रक्रिया से यह अभियान नशे के तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा है. पुलिस ने विकासखंड सल्ट के स्याहीलैण मैठानी तिराहे में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने डढरिया गांव निवासी रमेश चंद्र पुत्र गोविन्द बल्लभ की चेकिंग की. पुलिस को उसके पास से शराब की बोतलें मिली जो वह अपने गांव की ओर ले जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान रमेश चंद्र के कब्जे से तीन बोतल अंग्रेजी व 96 पव्वे देशी शराब के बरामद कर अपने कब्जे में लिया. साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: सरेआम हाथ में पिस्टल लहरा रहा था युवक, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

आबकारी अधिनियम के तहत किया गया मामला दर्ज: हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र ने मामले की जानकारी देते हुये बताया कि अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला कि वह शराब को ऊंचे दामों में बेचकर अधिक पैसा कमाने के लिए अपने गांव में लेकर जा रहा रहा था. उसके पास से 9 हजार रुपए की शराब बरामद कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल संजू कुमार व मो. मंसूर मौजूद रहे.

रुद्रप्रयाग में भी शराब बरामद: केदारनाथ यात्रा पड़ावों में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब पहुंचाने के लिए शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ये लिंक मार्गों का सहारा ले रहे हैं, जिससे पुलिस को इन पर शक ना हो और ये यात्रा पड़ावों पर शराब पहुंचाकर अपनी चांदी काट सकें. ऐसे में पुलिस प्रशासन इन शराब माफियाओं की धरपकड़ में जुटा हुआ है, जिससे केदारनाथ यात्रा पड़ावों में किसी भी सूरत में शराब की बिक्री ना हो सके.

शनिवार को खाटखड़िया गांव को जाने वाली सड़क के सामने गुप्तकाशी-फाटा हाईवे पर चेकिंग के दौरान दो लोगों को अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा गया. इनमें महावीर सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम डूंगर पोस्ट ऑफिस बड़ेथ ब्लॉक व थाना अगस्त्यमुनि और कुलदीप सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम सांकरी पोस्ट ऑफिस त्रिशुला पोखरी थाना पोखरी जनपद चमोली को एसओजी प्रभारी रुद्रप्रयाग मनोज नेगी व कांस्टेबल रविंद्र रावत ने सेंट्रो कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूए 07जी-0844 में अवैध अंग्रेजी शराब की 11 पेटी का परिवहन करते हुए पाया. इनको धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया. वाहन कब्जे में लेकर दोनों के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया.

पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर अवैध तरीके से शराब पहुंचाने के लिए शराब माफिया हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इनके मंसूबों को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें जगह-जगह मुखबिरों की सूचना पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले लोगों की धरपकड़ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.