ETV Bharat / state

SDM ने स्वास्थ्य कर्मियों को नकद धनराशि देकर किया पुरस्कृत

author img

By

Published : May 28, 2021, 1:03 PM IST

रानीखेत के राजकीय अस्पताल में कार्यरत 42 स्वास्थ्य कर्मियों को एसडीएम ने 2,500 रुपए की नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया. साथ ही रानीखेत में एकता का प्रतीक माने जाने वाले कालू सैयद बाबा का 47 वां उर्स मुबारक मनाया गया. कोरोना महामारी के चलते इसे सादगी से मनाया गया.

Ranikhet
स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत किया

रानीखेत: राजकीय अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल में कार्यरत 42 स्वास्थ्य कर्मियों को एसडीएम की ओर से प्रशस्ति पत्र और 2,500 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया. यह पुरस्कार कोरोना काल में उनके कार्यों को देखकर दिया गया. वहीं, कालू सैयद बाबा का 47वां उर्स मुबारक कोरोना के चलते सादगी से मनाया गया.

बता दें कि, जीडी बिड़ला स्कूल के खेल शिक्षक धीरेंद्र मेहरा का कुछ दिन पूर्व कोरोना से निधन हो गया. यह कार्यक्रम उनकी याद में बिड़ला स्कूल के पूर्व छात्रों के सहयोग से किया गया. मुख्य अतिथि एसडीएम अपूर्वा पांडे ने कोरोना वॉरियर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में आईपीएस शुभम अग्रवाल और बिड़ला स्कूल के छात्रों का सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीप प्रकाश पार्की ने किया.

पढ़ें: कालाढूंगी विधानसभा में 10 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें

इस मौके पर सीएमएस डॉ. केके पांडे, डा. विनोद गड़कोटी सहित चिकित्सालय के चिकित्सक और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

कालू सैयद बाबा का 47वां उर्स सादगी से मनाया गया

कौमी एकता का प्रतीक रानीखेत में कालू सैयद बाबा का 47वां उर्स मुबारक कोरोना के चलते सादगी से मनाया गया. बाबा की मजार पर रानीखेत के नगरवासियों की तरफ से चादर चढ़ाई गई. उर्स के खादिम मो. मोहसिन ने बताया कि उर्स बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. परन्तु कोरोना महामारी के चलते उर्स प्रतीकात्मक मनाया गया.

पढ़ें: राहत भरी खबर, उत्तराखंड को मिले 15 हजार एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन

कोरोना महामारी के ख़ात्मे को लेकर भी दुआ की गई और सैनिकों व देश की हिफाज़त की दुआ की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.