ETV Bharat / state

रानीखेत में 4.76 करोड़ रुपए से चकाचक होंगे दो मार्ग, विधायक ने किया सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2023, 7:23 AM IST

Ranikhet MLA Pramod Nainwal रानीखेत में दो मार्गों की जल्द सूरत बदलने वाली है. मार्गों के सुधारीकरण के लिए 4.76 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. स्थानीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही लोगों ने भी उनका आभार जताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

रानीखेत: पाली-नदुली और बिल्लेख-हिड़ाम-चापड़ सड़क के सुधारीकरण के लिए शासन से 4.76 करोड़ रुपए की मंजूरी मिलने के बाद विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र की बदहाल सड़कों को ठीक किया जाएगा. इसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों के सुधारीकरण से लोगों को राहत मिलेगी, आवागमन में दिक्कतें कम होगी.

Ranikhet
लोगों ने जताया विधायक का आभार

गौर हो कि जल्द पाली-नदुली और बिल्लेख-हिड़ाम-चापड़ मार्ग की दशा सुधरने वाली है. जिससे लोगों का सफर आसान होगा और गड्ढों की वजह से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. विधायक प्रमोद नैनवाल ने पाली-नदुली सड़क के डामरीकरण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से सड़क खराब थी. मार्ग के सुधारीकरण के लिए उन्होंने सरकार से मांग की थी और प्रस्ताव रखा था. योजना के लिए 56 लाख मंजूर हुए, अब शीघ्र सुधारीकरण का कार्य होगा. यहां‌ पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने उनका स्वागत किया और आभार जताया.

Ranikhet
मार्गों पर जल्द शुरू होगा डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य
पढ़ें-मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार

कार्यक्रम संचालन सुनील मेहरा ने किया. बाद में विधायक नैनवाल ने बिल्लेख- हिड़ाम चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधरीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया. इस योजना के‌ लिए चार करोड़ बीस लाख की राशि स्वीकृत हुई है. कार्यक्रम का संचालन रमेश खनायत ने किया. कार्यक्रम में जिपंस प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, राम सिंह, आनंद बुधानी, खुशाल जीना, कैलाश उप्रेती, आनंद बुधानी, रामेश्वर गोयल, सरिता पांडेय, भावना पालीवाल, दर्शन बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी,दीप पांडेय, लोनिवि सहायक अभियंता के एस रावत, अवर अभियंता गुलाम मोहम्मद, विनोद खुल्बे‌ आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.