ETV Bharat / state

मसूरी: रविंद्र गोयल को भारतीय व्यापार मंडल का जिलाध्यक्ष देहरादून बनाया गया

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 10:09 PM IST

भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर सिंघल ने भारतीय व्यापार मंडल का विस्तार करते हुए मसूरी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र गोयल को देहरादून का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है.

Ravindra Goyal
रविंद्र गोयल

मसूरी/रानीखेत: मसूरी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र गोयल को भारतीय व्यापार मंडल का जिलाध्यक्ष देहरादून बनाया गया. जिसके बाद मसूरी और देहरादून के व्यापारियों में खुशी की लहर है. वहीं चिलियानौला में व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर बैठक की गई है. जिसमें तय किया गया है कि चिलियानौला व्यापार मंडल की नई कार्यकारणी के लिए 11 जनवरी को चुनाव कराया जाएगा. .

मसूरी के रविंद्र गोयल को मिली राष्ट्रीय कार्यकारणी में जगह

भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर सिंघल ने भारतीय व्यापार मंडल का विस्तार करते हुए मसूरी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र गोयल को देहरादून का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो ज़िम्मेदारी दी गई है उसका वह ईमानदारी और निष्ठा से पालन करेंगे.

चिलियानौला चुनाव समिति की बैठक

चिलियानौला में व्यापार मंडल का चुनाव कराने के लिए सोमवार को समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सदस्यता अभियान को अंतिम रूप दिये जाने पर चर्चा की गई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चिलियानौला व्यापार मंडल गठन के लिए आगामी 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक नामांकन तिथि निर्धारित की गई है.

Chillianoula
चिलियानौला चुनाव समिति की बैठक

5 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 6 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी. 11 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान संपन्न होगा. दोपहर 1.30 से मतगणना की जायेगी. शाम को परिणाम घोषित किये जायेंगे. चिलियानौला व्यापार मंडल में 6 पदों के लिए चुनाव कराये जायेंगे. अध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, उपसचिव व कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.