ETV Bharat / state

मंत्री रेखा आर्य ने जच्चा-बच्चा को दी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 7:33 PM IST

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अल्मोड़ा में जच्चा-बच्चा को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की.

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट

अल्मोड़ा: उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को विकास भवन में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट के लाभार्थियों को किट का वितरित किए. इस कार्यक्रम में कुल 21 माताओं एवं उनकी बच्चियों को किट वितरित किए गए.

इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं' अभियान के अंतर्गत ही प्रदेश में महालक्ष्मी किट योजना का शुभारम्भ अगस्त में किया गया था. सरकार का प्रयास है कि इससे लैगिंग समानता को दूर करने में सहायता मिल सकेगी.

पढ़ें- आशा कार्यकर्ताओं का CM आवास कूच, पुलिस ने हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगा रोका

उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उनके प्रति नकारात्मक भावना एवं दोहरी मानसिकता को खत्म करना होगा. बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है. माता-पिता बेटियों को बोझ न समझें, बल्कि उन्हें शिक्षित कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास करे.

मंत्री ने कहा कि प्रसव के उपरान्त माता व कन्या शिशु के पोषण व अतिरिक्त देखभाल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना शुरू की गयी हैं. पूरे प्रदेश में 50 हजार लाभार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है.

अल्मोड़ा जिले में प्रथम चरण में इस योजना से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की संख्या 1002 है. इसमें वर्तमान तक 780 लाभार्थियों को किट वितरित कर दी गयी है, उन्होंने शेष किटों का वितरण जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.