ETV Bharat / state

खुशखबरी: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू, 76 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रवेश

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 2:10 PM IST

नेशनल मेडिकल काउंसिल की मान्यता मिलने के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को शुरू कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता मिली है. इसमें 85 फीसदी स्टेट कोटा और 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा रखा गया है.

almora
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

अल्मोड़ा: लंबे समय से अधर में लटका अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज आखिरकार अस्तित्व में आ गया है. एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल ) की मान्यता मिलने के बाद अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो गई हैं. फिलहाल यहां 76 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है, जिनकी पढ़ाई शुरू हो गयी है.

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सीपी भैसोड़ा ने बताया कि नेशनल मेडिकल काउंसिल की मान्यता मिलने के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को शुरू कर दिया गया है. यह प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता मिली है. जिसमें 85 फीसदी स्टेट कोटा और 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा रखा गया है. फिलहाल स्टेट कोटे से 76 छात्र छात्राओं ने यहां एडमिशन ले लिया है और कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं.

मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू

पढ़ें-खेती किसानी में कमाल: हल्द्वानी के नरेंद्र मेहरा ने एक पौधे से उगाई 24 किलो जैविक हल्दी

भैसोड़ा ने बताया कि फिलहाल 36 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. अन्य छात्र भी जल्द उपस्थित होंगे. बता दें कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का बीते माह नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम ने जायजा लिया था. इसके बाद कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता मिली. बीते दिनों पहली काउंसलिंग के आधार पर मेडिकल कालेज में राज्य कोटे की 85 में से 76 सीटों पर प्रवेश हुआ. जिसके बाद यहां कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.