अल्मोड़ा: उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी ने चुनावी तैयारियां जोर-शोर शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया आज अल्मोड़ा पहुंचे. अल्मोड़ा के एडम्स इंटर कॉलेज में आयोजित आप की चुनावी जनसभा में डिप्टी सीएम सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
अल्मोड़ा पहुंचे मनीष सिसोदिया का आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. मनीष सिसोदिया ने कहा भाजपा-कांग्रेस ने उत्तराखंड को बर्बाद करने काम किया है. आगामी 2022 में आप उत्तराखंड में विकल्प बनकर लोगों के लिए खड़ी होगी. सिसोदिया ने कहा उत्तराखंड की जनता ने इतने सालों में बीजेपी और कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन हर बार इनसे जनता ने धोखा खाया है. इस बार जनता आम आदमी पार्टी को मौका दे.
पढ़ें- पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, DRDO गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग कर रहे बैठक
वहीं, उन्होंने कहा आप का उत्तराखंड में जबरदस्त करंट है. मुझे पूरा विश्वास है कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे.