ETV Bharat / state

भगवान शिव के धाम जागेश्वर ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, देखें मनमोहक नजारा

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 5:37 PM IST

अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम समेत कई क्षेत्रों में दो दिन से बर्फबारी जारी है. इससे जिले के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

उत्ततराखंड में बर्फबारी न्यूज Snowfall News in Almora
जागेश्वर धाम

अल्मोड़ा: देवभूमि के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में जमकर हिमस्खलन हो रहा है. अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर, वृद्धजागेश्वर, स्याही देवी, मौरनौला, मोतियापाथर, शहरफाटक, मिरतोला , विनसर , लमगड़ा, पनुवनौला, आरतोला, गुरुड़ाबांज और रानीखेत के चौबटिया क्षेत्र में सुबह से जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

अल्मोड़ा में जमकर हो रही बर्फबारी.

जागेश्वर धाम के साथ वृद्धजागेश्वर और झंटी टॅाप में सुबह से हो रही बर्फबारी के चलते यहां लगभग 5 इंच तक बर्फ की चादर बिछ गई है. लगातार हो रही बर्फबारी से भगवान शिव का धाम जागेश्वर ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. साथ ही आस-पास की चोटियां भी बर्फ से लकदक हो चुकी हैं. बर्फबारी से मंदिर का नजारा काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. बर्फबारी से लकदक क्षेत्र पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़े: कार से भिड़ंत होते ही कई फीट हवा में उछले बाइक सवार, देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

लंबे समय के बाद हुई बर्फवारी जहां किसानों के लिए लाभकारी बताई जा रही है. वहीं बर्फबारी से दुश्वारियां भी सामने आ रही है. पनुवानौला-आरतोला मार्ग में भारी बर्फबारी से कई वाहन फंस गए. जिन्हें निकालने के लिए जेसीबी मशीन लगानी पड़ी.

Intro:
अल्मोड़ा जनपद में कल रात से हो रही लगातार बारिश के साथ ही जनपद के ऊॅचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी भी हो रही है। जिले के जागेश्वर, वृद्धजागेश्वर, स्याही देवी, मौरनौला, मोतियापाथर, शहरफाटक, मिरतोला , विनसर , लमगड़ा, पनुवनौला, आरतोला, गुरुड़ाबांज, रानीखेत के चौबटिया आदि क्षेत्रों में सुबह से जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से जिले के तापमान में भारी गिरावट आ गयी है।

         Body:जागेश्वर धाम व उसके ऊॅचाई वाले स्थान वृद्धजागेश्वर , झंटी टॅाप में आज सुबह से हुई बर्फबारी से लगभग 5 इंच तक बर्फ की चादर बिछ गई है। प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से भगवान शिव का धाम जागेश्वर बर्फ की सफेद चादर से धीरे धीरे ढकता जा रहा है। इसके अलावा इसके आस पास की चोटियां भी बर्फ से लकदक हो चुकी हैं। जागेश्वर मंदिर में भारी बर्फबारी से मंदिर का नजारा काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। भारी बर्फबारी से लकदक यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नजर नहीं आ रहा है।

लबे समय के बाद हुई बर्फवारी जहाँ किसानों के लिए लाभकारी बताई जा रही है। वही बर्फबारी से दुश्वारियां भी सामने आ रही है। पनुवानौला आरतोला मार्ग में अत्यधिक बर्फबारी से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया वहाँ से बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है।
बाइट - दीपेश चंद्र, स्थानीय




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.