ETV Bharat / state

अस्पताल में पानी न आने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन, कार्यबहिष्कार की दी चेतावनी

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 8:31 AM IST

अल्मोड़ा बेस अस्पताल में बीते 15 दिनों से पानी नहीं आने से परेशान स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर पानी की सप्लाई नहीं की गई तो सभी स्वास्थ्यकर्मी कार्यबहिष्कार करेंगे.

Almora Base Hospital
स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन

अल्मोड़ा: लंबे समय से पानी नहीं आने से नाराज मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य कर्मियों ने बेस अस्पताल में विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि बीते 15 दिनों से बेस अस्पताल व आवासीय कॉलोनी में पानी की आपूर्ति ठप है. जिस कारण मरीजों व स्वास्थ्यकमियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर पानी की सप्लाई नहीं की गई तो सभी स्वास्थ्यकर्मी कार्यबहिष्कार करेंगे.

स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन.

पढ़ें: उधमसिंह नगर में खुलेगा AIIMS का सुपर स्पेशलिटी केंद्र, ये होगी खासियत

स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि वह दिन रात ड्यूटी कर मरीजों की सेवा करते हैं. ऐसे में उन्हें पानी जैसे मूलभूत अधिकार से भी वंचित रखा जा रहा है. अस्पताल में पानी के अभाव में रोजमर्रा के कार्य बाधित होने के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था भी चरमराने लगी है. साथ ही अस्पताल में गंदगी भी बढ़ने लगी है. जिससे बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.