ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के नैनीगूंठ में मकान में लगी भीषण आग, ग्रामीणों के आंखों के सामने धू-धू कर जला भवन

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 9:12 PM IST

House Caught Fire in Almora अल्मोड़ा के नैनीगूंठ में एक मकान में भीषण आग लग गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कई कोशिशें की, लेकिन नाकाम रहे. ऐसे में उनकी आंखों के सामने मकान धू-धू कर जलता रहा. गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था.

Nainigunth House Burn
नैनीगूंठ में मकान में लगी भीषण आग

अल्मोड़ा के नैनीगूंठ में मकान में लगी भीषण आग

अल्मोड़ाः जागेश्वर धाम के पास स्थित नैनीगूंठ ग्राम पंचायत के थल तोक में एक आवासीय मकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल हो गई. जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग तक तक काफी फैल चुकी थी. जिस पर काबू पाना मुश्किल था. बताया जा रहा है कि जिस वक्त मकान में आग लगी, उस वक्त भवन स्वामी और उनके परिजनों के घर पर मौजूद नहीं थे. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

Nainigunth House Burn
मकान में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह थल तोक निवासी भैरव दत्त पांडे पुत्र चूड़ामणी पांडे के मकान में अचानक आग लग गई. घर से धुआं निकलता देख कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना सभी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद गांव के सभी लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. उन्होंने आस पास के घरों से पानी और मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो आग बुझाने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ेंः बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग, मची चीख पुकार, ऐसे बची जानें

मकान में रखा सारा सामान जलाः वहीं, आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया और जिस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया. इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि भवन स्वामी इन दिनों अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए हुए हैं. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

Nainigunth House Burn
आग में सारा सामान जला

नैनीगूंठ के ग्राम प्रधान खष्टी पांडे ने घटना की सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों और भवन स्वामी को दी. उन्होंने बताया कि अभी राजस्व विभाग ने मौके का मुआयना नहीं किया है. भवन स्वामी भी अभी गांव नहीं पहुंच पाए हैं. जिससे नुकसान का स्पष्ट आकलन नहीं हो पाया है. वहीं, आग किस वजह से लगी, इसका भी पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : Aug 31, 2023, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.