ETV Bharat / state

करन माहरा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- उत्तराखंड में फिर गलती कर गए पीएम मोदी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 4:27 PM IST

Congress State President Karan Mahara कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केन्द्र और राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की. साथ ही आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी की दोहरी नीति से परेशान हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

करन माहरा ने बीजेपी पर साधा निशाना

रानीखेत: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. करन माहरा ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश की धामी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम से सोना गायब हो गया, लेकिन सरकार जवाब नहीं दे पा रही है. मणिपुर जल रहा है. सिक्किम में आपदा प्रभावित परेशान हैं,लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं.

करन माहरा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश में फोटो खिचाई जहां फोटो खिंचाना वर्जित है. प्रधानमंत्री प्रचार मंत्री बन गये है. किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा, बिचौलिये मौज में है. उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड का वीआईपी खुलेआम घूम रहा है. जनप्रतिनिधि स्वयं टेंडर लेने पहुंच रहे हैं. शराब का अवैध कारोबार हो रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार की आबकारी नीति की जमकर खिंचाई की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है, बूथों व सोशल मीडिया को मजबूत किया जा रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस को बड़े नेताओं का इंतजार, माहरा बोले- BJP की खिसक रही जमीन, नैरेटिव सेट करने आ रहे नेता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्हें आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सेवा भाव पार्टी के डीएनए में है. करन माहरा ने अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया. कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं है. जनता भाजपा की दोगली नीति समझ चुकी है. महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है व भाजपा के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर उन्हें समझाने की जरूरत है.उन्होंने कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष गीता पंवार, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, उमेश भट्ट, गोपाल देव, नेहा साह आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 21, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.