ETV Bharat / state

Rape Accused Arrested: सोमेश्वर में रेप के आरोप में 63 साल के बुजुर्ग गिरफ्तार, दून में भी दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा हतेथ्भी

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 5:47 PM IST

सोमेश्वर पुलिस ने 63 वर्षीय दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरे मामले में दून पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

Rape Accused Arrested
सोमेश्वर में 63 वर्षीय दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सोमेश्वर/देहरादून: पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक 63 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. महिला जागरूकता कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के एक विद्यालय में पीड़िता छात्रा ने महिला एसआई को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महिला जागरूकता अभियान को लेकर थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी एवं मउनि मोनी टम्टा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए गये थे. जागरुकता कार्यक्रम के बाद स्कूल में अध्ययनरत एक छात्रा ने उनि मोनी टम्टा से मिलकर बताया कि एक व्यक्ति सुरेंद्र सिंह उर्फ सूर सिंह उसके साथ दुष्कर्म करता है. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है. थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने उक्त गंभीर मामले से एसएसपी अल्मोड़ा को अवगत कराया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- smugglers arrested with ivory: रामनगर में हाथी दांत के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ पूछताछ में जुटी

वहीं, दूसरे मामले में रायपुर पुलिस नें पीड़िता के साथ दुष्कर्म के अपराध मे वांछित आरोपी को 12 घंटे के अंदर ऋषि नगर चौक सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. मामले में फरवरी को पीड़िता ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया कि वह मयूर विहार क्षेत्र में युवती एक फ्लैट में घर का काम करती थी. उसी फ्लैट के मालिक के कुत्ते को घुमाने का काम एक अन्य व्यक्ति करता था.

पढ़ें- Ivory Smuggling: वन विभाग की चौकी में छिपाया था हाथी के दो दांत, वांछित चौथा तस्कर भी गिरफ्तार

साल 2021 में युवती की जान पहचान कुत्ते घुमाने आए व्यक्ति सुमित कुमार से हुई. सुमित ने युवती को प्यार के जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया. उसके बाद आरोपी सुमित कुमार ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. साल 2022 नवंबर में जानकारी मिली की आरोपी सुमित कुमार शादीशुदा है. आरोपी ने युवती को बहला फुसला कर मुलाकात करनी शुरू कर दी.

युवती के मना करने के पर भी आरोपी ने युवती के साथ किसी न किसी बहाने अलग अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई. युवती ने आरोपी से शादी की बात कही तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया. जान से मारने की धमकी देने साथ गर्भपात कराने के लिए कहा. पीड़िता की तहरीर के आधार आरोपी सुमित कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद 12 घंटे के अंदर ऋषि नगर चौक सहस्त्रधारा रोड से उसे गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.