ETV Bharat / sports

यूपी के लाल ने कर दिया कमाल! सेमीफाइनल में शमी ने तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर, ग्रामीण बोले- फाइनल भी जिताएगा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 6:13 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Indian Cricketer Mohammed Shami) की कामयाबी पर सभी बहुत खुश हैं. शमी के गांव में खुशी की लहर है. ग्रामीणों का कहना है कि शमी ने देश ही नहीं गांव का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि फाइनल भी वही जिताएगा. अमरोहा के व्यापरियों ने भी शमी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई.

Etv Bharat
Etv Bharat

मोहम्मद शमी की सफलता पर उनके गांव और शहर में खुशी का माहौल

अमरोहा: भारतीय गेंदबाज शमी इस समय वर्ल्ड कप में छाये हुए हैं. शमी की कमाल की गेंदबाजी ने सभी टीमों के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा रखे हैं. अमरोहा के रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी के कारण भारत ही नहीं विश्व में छा गए हैं. शमी की इस कामयाबी से उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल है. शमी के गांव वालों ने बताया कि बुधवार को हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के सात विकेट चटकाकर भारत को शानदार जीत दिलाई. इससे हमारे देश और गांव का नाम रोशन हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे इस जनपद से एक ऐसे क्रिकेटर ने जन्म लिया है, जो विदेशियों पर भारी पड़ रहा है.

अमरोहा के व्यापारियों से मोहम्मद शमी के अच्छे प्रदर्शन को लेकर कहा कि मोहम्मद शमी लगातार मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे पूरे जनपद में खुशी का माहौल बना हुआ है. अमरोहा व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के अध्यक्ष सुबोध सिंघल ने बताया कि मोहम्मद शमी अमरोहा के रहने वाले हैं और जिस तरह से उन्होंने न्यूजीलैंड के 7 विकेट लेकर हमारे जिले का नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है, उसको लेकर सभी व्यापारियों में खुशी का माहौल है. आज एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि फाइनल में मोहम्मद शमी को 5 से ज्यादा फिर विकेट मिलें और भारतीय टीम को अच्छे रनों से जीत दिलाएं.

गेंदबाज मोहम्मद शमी के ताऊ से बातचीत

ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मद शमी ने सहसपुर अलीनगर गांव से क्रिकेट की शुरुआत की थी. शमी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. वह प्रैक्टिस करने के लिए कोलकाता चला गया. इसके बाद वहां से उसे भारतीय टीम में सिलेक्ट किया गया. हमें गर्व है कि हमारे गांव का एक लड़का हमारे देश के लिए काम आया और वह अच्छी गेंदबाजी करके हमारे गांव और हमारे जनपद का नाम रोशन कर रहा है.

शमी के ताऊ अरमान अहमद ने बताया यह वही स्टेडियम है, जहां से मोहम्मद शमी ने सबसे पहले शुरुआत की थी और शमी इसी स्टेडियम में खेला करता था. हालांकि, अभी यहां पर कोई नहीं खेलता है. लेकिन, मोहम्मद शमी ने शुरुआत यहीं से की थी और आज हमें गर्व है कि हमारा बेटा हमारे देश का नाम रोशन कर रहा है और विदेशियों के छक्के छुड़ा रहा है.

जब गांव वालों से मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उसका समय खराब था जो इतने अच्छे लड़के को छोड़कर चली गई. क्योंकि, मोहम्मद शमी आज हमारे देश का नाम रोशन कर रहा है और आने वाले समय में भी वह इसी तरह हमारे देश का नाम रोशन करता रहेगा.

मोहम्मद शमी का परिवार

मोहम्मद शमी का पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद और उपनाम लाल जी है. अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं. शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को हुआ था. शमी के पिता का नाम तौसीफ अहमद अली, माता का नाम अंजूम आरा, बहन का नाम घात नहीं, भाई का नाम मोहम्मद कैफ, बेटी का नाम आइराह शमी और पत्नी का नाम हसीन जहां (माॅडल) है.

मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी हैं. यही मोहम्मद शमी को क्रिकेट की दुनिया में लाए. उन्हीं की बदौलत शमी आज इस बुलंदी तक पहुंचे हैं. मोहम्मद शमी दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ही तेज गेंदबाज हैं.

यह भी पढ़ें: पिता थे पहले कोचः इन गलियों-खेतों में शमी ने सीखी स्विंग गेंदबाजी, World Cup में ढाह रहे कहर

यह भी पढ़ें: ओए राजू प्यार न करियो... यूं छलका क्रिकेटर मोहम्मद शमी का दर्द, देखिए Video

यह भी पढ़ें: दशहरा की बधाई देने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी

Last Updated : Nov 16, 2023, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.