ETV Bharat / sports

IPL 2023 Eliminator : आकाश मधवाल की गेंदबाजी के मुरीद हुए भारतीय दिग्गज, जानें क्या कहा

author img

By

Published : May 25, 2023, 5:32 PM IST

Updated : May 25, 2023, 6:01 PM IST

Akash Madhwal In IPL 2023 : मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर 2 में पहुंचाने का श्रेय आकाश मधवाल को दिया जा रहा है. लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में आकाश ने अपने कमाल के प्रदर्शन के चलते मुंबई को जीत दिलाई. अब आकाश को भारतीय दिग्गज अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Virender Sehwag
वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर अपनी जगह पक्की कर ली है. एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई ने आकाश मधवाल की बदौलत जीता है. इस मैच में आकाश को जैसे ही मौका मिला तो उन्होंने भी लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट झटकर साबित कर दिखाया. मुंबई की जीत के बाद आकाश मधवाल खूब वाहवाही लूट रहे हैं. उन्हें अब दिग्गज क्रिकेटर्स से लेकर फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बधाई दे रहे हैं और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आकाश की आक्रमक गेंदबाजी की सराहना जोरो-शोरों से हो रही है.

दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर करके लिखा कि आकाश मधवाल ने एलिमिनेटर मैच में 5 विकेट लिए हैं. इससे पहले आकाश ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट झटके थे. उसके बाद उन्होंने आखिरी लीग गेम में यह कारनामा किया है, जो कि करो या मरो का खेला था. नए खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते देखकर बहुत खुशी होती है. इस टूर्नामेंट का 16वां सीजन कई अनुभवी लोगों के लिए शानदार रहा है. इस सीजन में कई नए लोगों ने बड़ी छाप छोड़ी है. इसके साथ ही सहवाग ने आकाश को मुंबई को शानदार जीत दिलाने की बधाई दी है. इसके साथ ही सहवाग ने कहा है कि क्या मुंबई लीग चरण में चौथे स्थान पर रहने के बाद आईपीएल जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी?

  • Akash Madhwal 5 wickets in the eliminator after the 4 he took in the last league game which was a do or die game . Such a delight to see newcomers doing well. This is the season where many of the experience guys have had a great season and many newcomers have made a big mark.… pic.twitter.com/ofZI0yk8af

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) May 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले ने की तारीफ
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आकाश मधवाल को कमाल के प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. बुमराह ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करके आकाश की तारीफ की है. बुमराह ने लिखा कि 'आकाश ने क्या जादू चलाया है. मुंबई को शानदार जीत के लिए बधाई'. इसके साथ ही दिग्गज और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने आकाश द्वारा उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने पर मधवाल का स्वागत किया है. क्योकिं अब आकाश 5 विकेट झटकर अनिल कुंबले के 5-5 के क्लब में शामिल हो चुके हैं. कुंबले ने आकाश को हाई प्रेशर वाले खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.

  • What a spell from Akash Madhwal🔥🔥🔥. Congratulations @mipaltan, great win 🙌🏾

    — Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) May 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Great bowling in a high pressure game, Akash Madhwal. Welcome to the 5/5 club 👏🏾 @mipaltan @JioCinema

    — Anil Kumble (@anilkumble1074) May 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरेश रैना- 2008 के बाद से ऐसा गेंदबाजी प्रदर्शन नहीं देखा
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रन से हराने में तेज गेंदबाज आकाश मधवाल के 5-5 के सनसनीखेज प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 2008 में टूर्नामेंट की शुरूआत के बाद से इस तरह का गेंदबाजी प्रदर्शन नहीं देखा है. सबसे अच्छी बात यह थी कि उसे नई गेंद से गेंदबाजी करने का मौका मिला. वानखेड़े में अच्छी गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने उस पर भरोसा किया. सारा श्रेय उसके कोचिंग स्टाफ को जाना चाहिए. उसका रन-अप शानदार है. 2008 से इस तरह का गेंदबाजी प्रदर्शन नहीं देखा है. वह एक अनकैप्ड खिलाड़ी है, जिसने ज्यादा खेला भी नहीं है. लेकिन क्वालीफायर में पांच विकेट लिए हैं.

इनफान पठान ने आकाश को दिया जीत का क्रेडिट
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की शानदार गेंदबाजी की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने कभी किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को इस तरह खेल में हावी होते नहीं देखा है. पठान ने कहा कि उत्तराखंड के तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस को क्वालीफायर 2 में ले जाने का पूरा श्रेय पाने के हकदार हैं. मुंबई इंडियंस को चेपक ट्रैक पर 181/8 तक पहुंचाने के लिए उनके बल्लेबाजों ने बहुमूल्य योगदान दिया है. उसके बाद मधवाल ने एलएसजी बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी और क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने उसके सामने घुटने टेक दिए.

पढ़ें- Mumbai Indians के खिलाड़ियों ने आमों के साथ पोज देकर नवीन-उल-हक को किया ट्रोल, लखनऊ और राजस्थान ने भी ली चुटकी

(आईएएनएस)

Last Updated :May 25, 2023, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.