ETV Bharat / sitara

लिव-इन में रह रही हैं मिनिषा लांबा, बॉयफ्रेंड आकाश मलिक के साथ हुईं शिफ्ट

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 9:19 AM IST

खबर है कि मिनिषा और आकाश लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. पता चला है कि कुछ दिन पहले ही दोनों एक साथ शिफ्ट हो गए हैं. एक साथ शिफ्ट होने से पहले यह कपल एक रोमांटिक हॉलिडे पर गोवा भी गया था. मिनिषा ने खुद भी इस खबर को कन्फर्म कर दिया है और कहा कि आकाश के साथ लिव-इन में रहना बहुत रोमांचक, प्यारा और सुंदर अनुभव है.

लिव-इन में रह रही हैं मिनिषा लांबा
लिव-इन में रह रही हैं मिनिषा लांबा

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा इस साल जुलाई में तब सुर्खियों में आ गईं जब पता चला कि पहली शादी से तलाक के बाद वह किसी को डेट कर रही हैं, बाद में पता चला मिनिषा दिल्ली के बिजनसमैन आकाश मलिक को डेट कर रही हैं. इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2019 में पोकर चैंपियनशिप इवेंट में हुई थी. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ती गईं और बाद में मिनिषा लाबां ने स्वीकार कर लिया कि वह आकाश मलिक को डेट कर रही हैं.

फोटो- मिनिषा लांबा के इंस्टाग्राम से
फोटो- मिनिषा लांबा के इंस्टाग्राम से

अब खबर है कि मिनिषा और आकाश लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. पता चला है कि कुछ दिन पहले ही दोनों एक साथ शिफ्ट हो गए हैं. एक साथ शिफ्ट होने से पहले यह कपल एक रोमांटिक हॉलिडे पर गोवा भी गया था. मिनिषा ने खुद भी इस खबर को कन्फर्म कर दिया है और कहा कि आकाश के साथ लिव-इन में रहना बहुत रोमांचक, प्यारा और सुंदर अनुभव है.

फोटो- मिनिषा लांबा के इंस्टाग्राम से
फोटो- मिनिषा लांबा के इंस्टाग्राम से

मिनिषा के एक क्लोज फ्रेंड ने बताया, 'मिनिषा और आकाश मुंबई में मिनिषा के घर पर या दिल्ली में आकाश के घर पर साथ रहते हैं, लेकिन इतना तय है कि दोनों लिव-इन में रह रहे हैं और एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं।'

ये भी पढ़ें : ग्‍लोबल सिटिजन इवेंट के लिए तैयारी करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, मगर एफिल टावर ने भटका दिया

बता दें कि मॉडलिंग के बाद मिनिषा लांबा ने शूजित सरकार की फिल्म 'यहां' से डेब्यू किया था. इस फिल्म और इसमें मिनिषा की परफॉर्मेंस को काफी तारीफ मिली थी. इसके बाद मिनिषा ने 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'बचना ऐ हसीनो', 'वेलडन अब्बा' और 'भेजा फ्राई 2' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. मिनिषा ने टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस के अलावा छूना है आसमान, तेनाली रामा और इंटरनेट वाला लव जैसी सीरीज में भी काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.