ETV Bharat / sitara

'जितना खर्च 'हीरोइन' में करीना के कपड़ों का था, उससे कम बजट में बनी थी चांदनी बार'

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 4:19 PM IST

मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने सुपरहिट फिल्म चांदनी के 20 साल पूरे होने पर शूटिंग के दिनों को याद किया. उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर आर मोहन और लीड एक्टर तब्बू, अतुल कुलकर्णी, राजपाल यादव समेत पूरी स्टारकास्ट और फिल्म से जुड़े लोगों और दर्शकों को शुक्रिया कहा है.

'चांदनी बार'के 20 साल
'चांदनी बार'के 20 साल

हैदराबाद: फिल्ममेकर मधुर भंडारकर की क्राइम ड्रामा फिल्म 'चांदनी बार' 28 सितंबर 2001 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई तो इसे फिल्म क्रिटिक्स की जबरदस्त सराहना हासिल हुई. फिल्म की झकझोर देने वाली कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक आने के लिए मजबूर कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त करीब डेढ़ करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ रुपये कमाए थे.

फोटो- मधुर भंडारकर के इंस्टाग्राम से
फोटो- मधुर भंडारकर के इंस्टाग्राम से

वही, फिल्म रिलीज के 20 साल पूरे होने पर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने एक समाचार पत्र से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर आर मोहन और लीड एक्टर तब्बू, अतुल कुलकर्णी, राजपाल यादव समेत पूरी के साथ अपने काम करने के अनुभव और चुनौतियों के बारें में जानकारी साझा किया.

फोटो- मधुर भंडारकर के इंस्टाग्राम से
फोटो- मधुर भंडारकर के इंस्टाग्राम से

उन्होंने फिल्म को 20 पूरे होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म ने मुझे सिनेमा जगत से जोड़ा. इस फिल्म ने मुझे एक फिल्म निर्माता, कहानीकार और एक व्यक्ति के रूप में बदल दिया. इस दौरान फिल्म से जुड़े लोगों के मेहनत की प्रशंसा की. मधुर की डेब्यू फिल्म ‘त्रिशक्ति’ फ्लॉप रही थी. ऐसे में उन पर काफी प्रेशर था. बावजूद इसके उन्होंने ‘चांदनी बार’ जैसी फिल्म बनाई. जो अन-कन्वेंशनल टॉपिक पर बात करने वाली थी. ये फिल्म न सिर्फ फाइनेंशियली सक्सेसफुल रही बल्कि भरपूर क्रिटिकल अक्लेम भी बटोरा. चार नेशनल अवॉर्ड्स जीते. मधुर भंडारकर को मेनस्ट्रीम में लेकर आई. मधुर ने आगे ‘आन’, ‘फैशन’ और ‘हीरोइन’ जैसी फिल्में बनाईं. मगर वो ‘चांदनी बार’ को वो सिनेमा मानते हैं, जिसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया.

उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत ही जोखिम भरा था. टीम के सभी लोगों को फिल्म के टाइटल में काफी दिक्कत थी. उन्होंने बताया कि मैने फिल्म के टाइटल को लेकर मैंने तकरीबन छह महीने तक शोध किया. इसी दौरान उन्होंने कई फिल्म निर्माताओं से भी संपर्क किया. फिर भी उनकी पहली फिल्म नही चली. इसके लिए मुझ पर काफी दबाव था, हालांकि फिल्म काफी कम बजट में बनाया. इतना ही कि मैंने एक बार हंसते हुए करीना से मजाक में कहा था कि मैंने 'चांदनी बार' इतने बजट में बनाई है. मधुर अपने इंटरव्यू में हंसते हुए बताते हैं कि जितने पैसे उन्होंने ‘हीरोइन’ फिल्म में करीना कपूर के कपड़ों पर खर्चे थे, उससे कम बजट में उन्होंने 'चांदनी बार' बना दी थी.

फोटो- मधुर भंडारकर के इंस्टाग्राम से
फोटो- मधुर भंडारकर के इंस्टाग्राम से

लगान को टक्कर दे जीते 4 नेशनल अवॉर्ड-

साल 2001 के नेशनल फिल्म अवॉर्ड में चांदनी बार ने आमिर खान की फिल्म लगान को टक्कर देते हुए 4 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे. चांदनी बार में जबरदस्त अभिनय करने के लिए तब्बू को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया था. जबकि, अतुल कुलकर्णी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और अभिनेत्री अनन्या खरे को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म ने सोशल इश्यूज का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता था, वहीं, फिल्म लगान को 8 नेशलन अवॉर्ड मिले थे.

मधुर बताते हैं कि उन्होंने हर साल एक पिक्चर बनाने वाली टेंशन कभी नहीं ली. वो तभी कोई फिल्म बनाते हैं, जब उन्हें लगता है कि वो ये कहानी कहना चाहते हैं. मधुर का ये भी मानना है कि उन्होंने जो फ़िल्में बनाईं, उनका कॉन्टेंट काफी रिच था. इसलिए अगर वो फिल्में आज भी रिलीज़ होतीं, तो उन्हें पसंद किया जाता. वो ‘चांदनी बार’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं. इसमें वो दिखाना चाहते हैं कि डांस बार बंद होने के बाद उन महिलाओं का क्या हुआ, जो वहां डांस करती थीं. या उन लोगों का क्या हुआ, जो किसी भी तरीके से डांस बार से जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें: मौनी रॉय के जन्मदिन पर मंदिरा बेदी का दिल छू लेने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

मधुर की आखिरी फिल्म थी 'इंदु सरकार'. ये एक पीरियड फिल्म थी, जिसमें इमरजेंसी वाले दौर को दिखाने की कोशिश की गई थी. फिलहाल वो अपनी अगली फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हनी सिंह घरेलू हिंसा मामला: अदालत ने बंद कमरे में सुनवाई की अनुमति दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.