ETV Bharat / sitara

भारत आएंगी श्रीलंकाई गायिका योहानी, हैदराबाद कॉन्सर्ट में करेंगी परफॉर्म

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 9:14 PM IST

'मानिके मगे हिते' गाने से मशहूर हुईं श्रीलंका की गायिका योहानी भारत दौरा करेंगी. आगामी 30 सितंबर को योहानी हैदराबाद में कॉन्सर्ट में परफॉर्म करेंगी. कार्यक्रम का आयोजन नई प्रतिभाओं को मंच मुहैया कराने के मकसद से किया जा रहा है.

भारत आएंगी श्रीलंकाई गायिका योहानी
भारत आएंगी श्रीलंकाई गायिका योहानी

नई दिल्ली : 'मानिके मगे हिते' की ट्रेंडिंग श्रीलंकाई गायिका योहानी (Sri Lankan singer Yohani) परफॉर्म करने के लिए भारत आ रही हैं. योहानी 30 सितंबर को स्टूडियो एक्सओ, गुरुग्राम में और 3 अक्टूबर को हार्ट कप कॉफी, गाचीबोवली, हैदराबाद में प्रस्तुति देंगी.

भारत में प्रदर्शन करने पर योहनी ने कहा, जब हमने 'मानिके मगे हिते' गाने को रिकॉर्ड किया, तो हमने इसे किसी भी योजना को ध्यान में रखकर कभी नहीं किया. योहानी के मुताबिक 'मानिके...' गाना संगीत के प्रति संयुक्त प्रेम के कारण तैयार हुआ है.

बता दें कि श्रीलंकाई इंटरनेट सनसनी, गायिका, गीतकार, रैपर, संगीत निर्माता, यूट्यूबर और व्यवसायी योहानी दिलोका डी सिल्वा (Yohani Diloka De Silva) अपने हिट गीत 'मानिके मैज हिते' के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही हैं.

भारत आएंगी श्रीलंकाई गायिका योहानी, हैदराबाद कॉन्सर्ट में करेंगी परफॉर्म
भारत आएंगी श्रीलंकाई गायिका योहानी, हैदराबाद कॉन्सर्ट में करेंगी परफॉर्म

रिलीज के बाद से 'मानिके मागे हिते' गीत भारत में यूट्यूब पर 116 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, और कई लोकप्रिय कलाकारों द्वारा इसे हिंदी, तमिल, मलयालम, बांग्ला और अन्य भाषाओं में रूपांतरित किया गया है.

योहानी ने भारत में लोकप्रियता को लेकर कहा, मैं भारत से मिले प्यार को देखकर अभिभूत हूं. मैं Supermoon #NowTrending जैसी अविश्वसनीय चीज का हिस्सा बनने को लेकर इससे अधिक उत्साहित नहीं हो सकती. मैं रोमांचित हूं और अपने प्रशंसकों के बीच लाइव प्रदर्शन करने और उनके साथ जुड़ने के लिए भी उत्सुक हूं.

यह भी पढ़ें- दीपिका करेंगी PV सिंधु की बायोपिक?, बैडमिंटन कोर्ट में एक दूसरे को टक्कर देतीं आईं नजर

बता दें कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा युवा कलाकार टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, परिणीति चोपड़ा, क्रिस्टल डिसूजा, रणविजय सिंहा, नेहा कक्कड़, यशराज मुखाटे और कई अन्य हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इस गाने को पसंद किया है.

हैदराबाद में योहानी के प्रस्तावित इवेंट का शीर्षक है सुपरमून नाउ ट्रेंडिंग (Supermoon #NowTrending). यह कार्यक्रम जी लाईव (Zee Live) करा रहा है. इसका मकसद आने वाली और नई प्रतिभाओं को नया मंच मुहैया कराना है. योहानी का परफॉर्मेंस Supermoon #NowTrending मंच के पहले दो लॉन्च शो हैं.

जानकारी के मुताबिक Supermoon #NowTrending संगीत और कॉमेडी शैली में ट्रेंडिंग कलाकारों के लाइव कॉन्सर्ट तैयार करेगा. इन लाइव कॉन्सर्ट्स के माध्यम से आगामी संस्करणों में कलाकारों को उनके प्रशंसकों से जोड़ने में मदद मिलेगी. योहानी ने Supermoon #NowTrending का हिस्सा बनने पर भी खुशी जाहिर की.

(आईएएनएस)

Last Updated :Sep 22, 2021, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.