ETV Bharat / international

Nuclear Powered Submarine Deal : अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने की परमाणु संचालित पनडुब्बी समझौते की घोषणा

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 12:55 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को अमेरिका के सैन डिएगो में एक शिखर सम्मेलन के बाद यह घोषणा की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह कदम हिंद-प्रशांत क्षेत्र को 'स्वतंत्र व मुक्त' रखने के लिए उठाया गया है.

Nuclear Powered Submarine Deal
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया.

वाशिंगटन : अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने परमाणु संचालित पनडुब्बी समझौते की घोषणा की है, जिसका मकसद हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक रवैये का मुकाबला करना है.अल्बनीज और सुनक के साथ सैन डिएगो में बाइडेन ने कहा कि 2030 के दशक की शुरुआत में कांग्रेस के समर्थन और अनुमोदन के साथ अमेरिका तीन वर्जीनिया-श्रेणी की पनडुब्बियों को ऑस्ट्रेलिया को बेचेगा, अगर जरूरत हुई तो दो और पनडुब्बियां बेचेगा.

पढ़ें : US Raises Concern Over North Korea : उत्तर कोरिया के सातवें परमाणु परीक्षण पर अमेरिका ने जताई चिंता

उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक पारंपरिक रूप से सशस्त्र परमाणु-संचालित पनडुब्बी ब्रिटेन की पनडुब्बी प्रौद्योगिकी व डिजाइन को अमेरिकी प्रौद्योगिकी से जोड़ती है. बाइडेन ने कहा कि ‘एसएसएन-एयूकेयूएस’ एक अत्याधुनिक मंच होगा, जिसे तीन देशों से पनडुब्बी प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम लाभ उठाने के लिए डिजाइन किया गया है.

पढ़ें : Islamabad police may arrest Imran Khan : इस्लामाबाद पुलिस आज इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है

'एसएसएन-एयूकेयूएस' ब्रिटेन की अगली पीढ़ी के एसएसएन डिजाइन पर आधारित होगा, जिसमें अत्याधुनिक अमेरिकी पनडुब्बी प्रौद्योगिकियों को शामिल किया गया है. इसे ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन दोनों द्वारा बनाया और तैनात किया जाएगा. एसएसएन से तात्पर्य परमाणु संचालित पनडुब्बी है और एयूकेयूएस (ऑकस) ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के बीच हिंद प्रशांत के लिए किए सुरक्षा समझौते को कहा जाता है. बाइडेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कर्मचारी अमेरिका और ब्रिटेन के कर्मचारियों के साथ नौकाओं पर और हमारे स्कूलों तथा शिपयार्ड में अड्डों पर आएंगे.

पढ़ें : China to restart broad visa approvals : कोविड के कारण बंद वीजा अनुमोदन को फिर से शुरू करेगा चीन

उन्होंने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया में अपने बंदरगाह दौरे भी बढ़ाना शुरू करेंगे. अभी जब हम यहां बात कर रहें तब भी एक परमाणु-संचालित पनडुब्बी यूएसएस एशविले पर्थ में एक बंदरगाह पर पहुंच रही है. अल्बनीज ने तीन देशों के बीच संबंधों में इसे एक नया अध्याय बताते हुए कहा कि यह एक ऐसी दोस्ती है जो उनके साझा मूल्यों, लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता तथा शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य के समान दृष्टिकोण पर आधारित है. उन्होंने कहा कि हम यहां सैन डिएगो में पुष्टि करते हैं ऑकस समझौता ऑस्ट्रेलिया की रक्षा क्षमता में सबसे बड़ा एकल निवेश है, हमारे क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय सुरक्षा तथा स्थिरता को मजबूत करता है.

पढ़ें : China on Deal between Iran and Saudi Arab : अमेरिका और रूस को छोड़िए, दुनिया का नया 'दादा' बना चीन ?

बाइडेन ने कहा कि कौशल, रोजगार और बुनियादी ढांचे में रिकॉर्ड निवेश के साथ ऑस्ट्रेलिया को बेहतर रक्षा क्षमता प्रदान करता है. वहीं सुनक ने समझौते पर कहा कि 60 साल पहले, यहां सैन डिएगो में राष्ट्रपति केनेडी ने एक उच्च उद्देश्य 'स्वतंत्रता, शांति और सुरक्षा का संरक्षण' की बात की. आज हम फिर उसी मकसद के लिए एकसाथ खड़े हैं. यह स्वीकार करते हुए कि इसे पूरा करने के लिए, हमें नयी तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए नए तरह के रिश्ते बनाने होंगे जैसा कि हम हमेशा से करते आए हैं.

पढ़ें : Sinking Chinese ships priority in war : ताइवान मसले पर अमेरिकी कमांडर ने कहा, 'चीनी युद्धपोतों को डुबो देना चाहिए'

उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीने में हमारे समक्ष पेश होने वाली चुनौतियां बढ़ गई हैं. रूस का यूक्रेन में अवैध आक्रमण, चीन की बढ़ती उग्रता, उत्तर कोरिया और ईरान का अस्थिर व्यवहार यह सभी खतरे दुनिया के अव्यवस्थित व विभाजित बनने को लेकर आगाह करते हैं. सुनक ने कहा कि इन चुनौतियों का सामना करते हुए यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि हम अपने देशों के लचीलेपन को मजबूत करें.

पढ़ें : Bangladesh Clash: बांग्लादेश में छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प में 200 लोग घायल

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.