ETV Bharat / international

शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम मोदी, दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 12:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

Prime Minister Narendra Modi attends the State funeral of former Japanese PM Shinzo Abe in Tokyo
शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम मोदी

टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित कई विश्व नेता मौजूद रहे. जापान की क्योडो समाचार एजेंसी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच, आबे के अंतिम संस्कार के लिए एक कार उनके परिवार के घर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. कहा जा रहा है कि दशकों में किसी पूर्व प्रधानमंत्री के लिए अपनी तरह का यह पहला समारोह है.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi pays respect to former Japanese PM Shinzo Abe at the latter's State funeral in Tokyo

    "India is missing former Japanese PM Shinzo Abe," said PM Modi earlier today

    (Source: DD) pic.twitter.com/8psvtnEUiA

    — ANI (@ANI) September 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान में अंतिम संस्कार को लेकर विवाद है, जिस पर करदाता को 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की लागत आएगी. टोक्यो में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं क्योंकि 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों सहित सैकड़ों देशों के प्रतिनिधि राज्य के अंतिम संस्कार में भाग ले रहे हैं.

पीएम मोदी के अलावा विश्व के कई नेता आज यानी मंगलवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया. आबे के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के प्रमुखों सहित 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. पीएम मोदी ने विमान ने उतरते हुए अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'तोक्यो पहुंच गया हूं.' उन्होंने यही ट्वीट जापानी भाषा में भी किया.

  • Prime Minister Narendra Modi attends the State funeral of former Japanese PM Shinzo Abe in Tokyo.

    Former Japanese PM Abe was shot during a speech in Japan's Nara city on July 8th. pic.twitter.com/3e0dGTa7FT

    — ANI (@ANI) September 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोक्यो पहुंच गए हैं. वह आज शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे और भारत-जापान की विशेष सामरिक व वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराएंगे.'

इससे पहले मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया था, 'मैं (जापान के) पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आज रात तोक्यो जा रहा हूं.' उन्होंने आबे को एक प्रिय मित्र और भारत-जापान मित्रता का बड़ा हिमायती बताया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री किशिदा और श्रीमती आबे से मुलाकात कर सभी भारतीयों की ओर से शोक-संवेदना प्रकट करेंगे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने टोक्यो में अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा से मुलाकात की

उन्होंने कहा था, 'हम आबे के दृष्टिकोण के अनुरूप भारत-जापान संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए काम करना जारी रखेंगे.' गौरतलब है कि आबे (67) की आठ जुलाई को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भारत ने आबे के सम्मान में नौ जुलाई को एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया था.

Last Updated : Sep 27, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.