ETV Bharat / international

गाजा से सुरक्षित निकाली गई भारतीय महिला काहिरा पहुंची, कश्मीर वापसी का इंतजार

author img

By PTI

Published : Nov 16, 2023, 6:55 PM IST

हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के बीच गाजा में फंसी कश्मीर की भारतीय महिला लुबना नाजिर शाबू सुरक्षित काहिरा पहुंच गई हैं. अब वह कश्मीर वापसी का इंतजार कर रही हैं. पढ़िए पूरी खबर... Gaza israel war,Lubna Nazir Shabo, hamas israel war, Indian woman evacuated from Gaza reaches Cairo

Indian woman evacuated from Gaza reaches Cairo
गाजा से सुरक्षित निकाली गई भारतीय महिला काहिरा पहुंची

यरूशलम/काहिरा : हमास के शासन वाले गाजा से वहां स्थित भारतीय मिशन की मदद से सुरक्षित निकाली गई भारतीय महिला लुबना नाजिर शाबू अब काहिरा से कश्मीर के लिए अपनी यात्रा का इंतजार कर रही है. गाजा में रह रही जम्मू कश्मीर की लुबना और उसकी बेटी करीमा ने सोमवार शाम राफा सीमा पार की और अगले दिन मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचीं.

लुबना ने काहिरा से बताया, 'मैंने गाजा से सुरक्षित तरीके से राफा सीमा को पार कर लिया और अब कश्मीर वापसी का इंतजार कर रही हूं.' उसने कहा कि उसकी वापसी की यात्रा की योजना बनाई जा रही है. लुबना ने क्षेत्र में रामल्ला, तेल अवीव और काहिरा स्थित भारतीय राजनयिक मिशनों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से उसे निकालने में मदद के लिए शुक्रिया अदा किया. गत सात अक्टूबर को हमास और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद लुबना ने 10 अक्टूबर को पीटीआई से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई थी.

लुबना का एक बेटा और एक बेटी काहिरा में पढ़ रहे हैं. लुबना के काहिरा पहुंचने के बाद वहां स्थित भारतीय दूतावास ने मिस्र में भारतीय राजदूत अजीत गुप्ते के साथ लुबना और उसकी बेटी की तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा, 'गुप्ते ने लुबना नाजिर शाबू का स्वागत किया जो गाजा से निकाले जाने के बाद काहिरा सुरक्षित पहुंच गई हैं। वह और उनके परिजन स्वस्थ हैं.' लुबना ने भी पीटीआई के साथ एक वीडियो साझा किया है जिसे उसने राफा सीमा पर मिस्र के इलाके में पहुंचने के बाद रिकॉर्ड किया था.

ये भी पढ़ें - युद्धग्रस्त गाजा से कश्मीर की भारतीय महिला को सुरक्षित निकाला गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.