नाइजर में जिहादियों ने किया बस पर हमला, 19 की मौत

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 7:42 AM IST

jihadists attack in niger

बुधवार को करीब एक दर्जन जिहादियों ने नाइजर में एक बस पर हमला कर 19 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि बस, बुर्किना फासो की राजधानी औगाडोउगोउ से नाइजर की राजधानी नियामे जा रही थी.

नियामे: अफ्रीका के देश नाइजर में जिहादियों ने एक बस पर हमला कर 19 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यात्री परिवहन कंपनियों के एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि घटनास्थल बुर्किना फासो की सीमा के करीब है. एसोसिएशन ने बताया की बुधवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए करीब एक दर्जन जिहादियों ने बस को फोनो गांव के पास रोका और यात्रियों को गोली मारकर बस में आग लगा दी.

यह भी पढ़ें-देवबंद से चला रहा था जिहाद की फैक्ट्री, UP ATS ने किया गिरफ्तार तो हुआ खुलासा

बताया जा रहा है की हमले में कई यात्री घायल भी हुए हैं एवं कई अन्य लापता हैं. एसोसिएशन ने बताया की बस, बुर्किना फासो की राजधानी औगाडोउगोउ से नाइजर की राजधानी नियामे जा रही थी. इस हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी समूह ने नहीं ली है लेकिन कहा जा रहा है कि इसी तरह के हमले बुर्किना फासो से लगी तिल्लाबेरी इलाके में जिहादी समूहों द्वारा पूर्व में भी किए गए हैं, जिनका संबंध अलकायदा और इस्लामिक स्टेट से रहा है.


(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.