ETV Bharat / entertainment

PM Modi : 'भारत विरोधी' साजिश का पर्दाफाश...जानें The Kerala Story पर PM मोदी समेत देश के इन दिग्गज नेताओं ने क्या कहा

author img

By

Published : May 5, 2023, 6:52 PM IST

Updated : May 5, 2023, 10:43 PM IST

'द केरल स्टोरी' पर देश के पीएम मोदी ने बड़ी बात कही है. दरअसल विवादों में फंसी फिल्म पर पीएम मोदी से पहले देश के तमाम नेतागण भी बड़ा बयान दे चुके है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: तमाम विवादों के बीच केरल के साथ ही देश भर में 'द केरल स्टोरी' आज (5 मई) रिलीज हो चुकी है. केरल में 32,000 महिलाओं की दिल दहला देने वाली कहानी पर बेस्ड फिल्म का देश भर में कई जगहों पर विरोध हुआ तो कई जगह लोग समर्थन में खड़े नजर आए. फिल्म इंडस्ट्री हो या पॉलिटिक्स का गलियारा 'द केरल स्टोरी' की आंधी हर जगह चल रही है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही राजनीतिक जगत के तमाम दिग्गज नेता भी इस फिल्म पर अपना बयान दे चुके हैं. यहां देखें.

'भारत विरोधी' साजिश का पर्दाफाश है फिल्म: पीएम मोदी
कर्नाटक के बेल्लारी में चुनाव प्रचार कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में हिंदी फिल्म 'द केरल स्टोरी' का जिक्र किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस फिल्म का विरोध करने की कोशिश कर रही है. बेल्लारी में अपने भाषण के दौरान पीएम ने कहा कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' समाज में आतंकवाद के परिणामों को उजागर करने की कोशिश है, खासकर केरल जैसे राज्य में जो मेहनती, प्रतिभाशाली और बौद्धिक लोगों की खूबसूरत भूमि है. उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म की माध्यम से आतंकवाद के नए रूप को उजागर करने की कोशिश की गई है. समाज में आतंकवाद ने अब एक नया रूप ले लिया है. वे हथियार और बम के अलावा समाज को अंदर से खोखला करने की कोशिश कर रहे हैं. 'द केरल स्टोरी' फिल्म ने आतंकवाद के इस नए चेहरे का पर्दाफाश किया है.

The Kerala Story
पीएम नरेंद्र मोदी

कांग्रेस सांसद शशि थरूर: सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का भी बयान सामने आया. कांग्रेस सांसद 'केरल स्टोरी का विरोध करते हुए केरल से महिलाओं के लापता होने और कट्टरपंथी होने के बारे में अपनी असहमति पहले ही दे चुके हैं. एक ट्वीट में तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा कि उन्हें चार मामलों के बारे में पता था, जो 32,000 मामलों से बहुत कम है.

The Kerala Story
शशि थरूर

वहीं, विरोध में केरल सीएम पिनराई विजयन ने भी हाल ही में बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'यह फिल्म संघ द्वारा राज्य में चुनावी राजनीति में लाभ प्राप्त करने के लिए बनाई जा रही है. विजयन ने कहा कि 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर, जानबूझकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि फिल्म केरल के खिलाफ नफरत फैलाने की उद्देश्य से बनाई गई प्रतीत होती है.

The Kerala Story
पिनराई विजयन

यह भी पढ़ें: The Kerala Story : केरल CM पिनाराई विजयन ने 'द केरल स्टोरी' को बताया सांप्रदायिकता फैलाने वाली फिल्म, बोले- इसका उद्देश्य है 'नफरत'

Last Updated :May 5, 2023, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.