ETV Bharat / city

सिडकुल चोरी मामले में 6 शातिर गिरफ्तार, एक आरोपी है बीजेपी नेता का रिश्तेदार

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 11:13 PM IST

रुद्रपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने सिडकुल में हुई चोरी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

स्क्रेप का माल बेचने वाले 6 शातिर गिरफ्तार.

रुद्रपुर: पुलिस ने सिडकुल कंपनी से स्क्रेप का माल चोरी कर बाहर बेचने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोपी बीजेपी नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है. आरोपियों के पास से आठ छोटा हाथी के गियर बॉक्स और घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद की गई है.

दरअसल, राने मद्रास कंपनी के एचआर हेड देवेन्द्र कुमार नायक द्वारा सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया था कि बीती देर रात उनकी फैक्ट्री में रखा स्क्रेप स्टेरिंग गियर बॉक्स चोरी हो गया है. जिसके बाद सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी. वहीं कार्रवाई करते हुए शुक्रवार दोपहर सर्विस रोड बजाज कम्पनी के पास सिडकुल से आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

स्क्रेप का माल बेचने वाले 6 शातिर गिरफ्तार.

पढ़ें- हल्द्वानी: चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की 22 पेटी देसी शराब

पुलिस ने बताया कि पंकज कुमार राय निवासी शमशान घाट रोड वार्ड न. 01 थाना ट्रांजिट कैम्प, उमेन्द्र सिंह निवासी आजाद नगर वार्ड नं 04 थाना ट्रांजिट कैम्प, गौरव कुमार निवासी फुलसुंगा तीनपानी और संजू दत्ता निवासी आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैम्प उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया है. चारों के कब्जे से चोरी के 8 स्टेरिंग गियर बाक्स और चोरी किये गए माल से सम्बन्धित बेचे गये पार्ट्स के एवज में मिले 60 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त एक कार सं. UK06 AC 1252 बरामद हुई है.

पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे फैक्ट्रियों से स्क्रेप की चोरी कर बाहर माल बेच देते थे. आरोपियों में एक आरोपी बीजेपी नेता का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है. वहीं चौकी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

Intro:एंकर - सिडकुल चौकी पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो सिडकुल कंपनी से स्क्रेप का माल चोरी कर बाहर बेचा करते थे। मामले में सिडकुल चौकी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के 08 छोटा हाथी के गियर बाक्स, चोरी में प्रयुक्त कार भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। एक आरोपी बीजेपी नेता का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है।
Body:वीओ - दरशल राने मद्रास कंपनी के एचआर हेड देवेन्द्र कुमार नायक द्वारा सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर सौप कर बताया था कि बीती देर रात उनकी फेक्ट्री में रखा स्क्रेप स्टेरिंग गियर बॉक्स चोरी हो गए है। जिसके बाद सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच सुरु कर दी। आज दोपहर दौराने चैकिंग सर्विस रोड बजाज कम्पनी के पास सिडकुल से पंकज कुमार राय निवासी शमशान घाट रोड वार्ड न . 01 थाना ट्रांजिट कैम्प, उमेन्द्र सिंह निवासी आजाद नगर वार्ड नं 04 थाना ट्रांजिट कैम्प, गौरव कुमार निवासी फुलसुंगा तीनपानी ओर संजू दत्ता निवासी आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैम्प उधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया गया । चारो के कब्जे से चोरी के 8 स्टेरिंग गियर बाक्स व चोरी किये गए माल से सम्बन्धित बेचे गये पार्टस के एवज में मिले 60 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त एक कार सं . UK06 AC 1252 बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह फेक्ट्रियो से स्क्रेप की चोरी कर बाहर माल बेच देते थे। आरोपियों में एक आरोपी बीजेपी नेता का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। चौकी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

बाइट - केजी मठपाल, चौकी इंचार्ज। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.