ETV Bharat / city

रुद्रपुर के सरस मेले में पहुंचे CM धामी, कहा- उत्तराखंड को बनाएंगे नंबर 1 राज्य

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 4:42 PM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का दिन बहुत व्यस्त रहा. हरिद्वार से मुख्यमंत्री रुद्रपुर पहुंचे. रुद्रपुर में सीएम राष्ट्रीय सरस मेले (National Saras Fair in Rudrapur) में शामिल हुए. सरस मेले में आज दूसरे दिन का कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान उन्होंने सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री के प्लांट का शुभारम्भ भी किया. साथ ही शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से भेंट की और शंकराचार्य ने सीएम को देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर आशीर्वाद दिया. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को नंबर 1 राज्य बनाएंगे.

national saras fair in rudrapur
राष्ट्रीय सरस मेले में शामिल हुए मुख्यमंत्री

रुद्रपुर: राष्ट्रीय सरस मेले का आज दूसरा दिन है. आज सीएम पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami attended the National Saras Fair) मेले में शामिल होने रुद्रपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने महिला सहायता समूहों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सरकार समूह की महिलाओं से साथ खड़ी है. कोरोना काल में सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के लिए राहत पैकेज दिया. अब सरकार प्रत्येक जनपद में रोजगार मेला लगायेगी.

सीएम धामी ने किया स्टॉल का निरीक्षण: सीएम धामी ने महिला सहायता समूहों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोविड के बाद सरकार ने महिला सहायता समूहों को विशेष पैकेज दिया है. सरकार बिना ब्याज के समूहों को ऋण उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि सरस मेले की तरह जनपद में रोजगार मेला लगाने का फैसला लिया गया है. प्रत्येक जनपद में रोजगार मेला लगेगा.

सीएम ने कहा- उत्तराखंड को नंबर 1 राज्य बनाएंगे: मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 दिसम्बर तक जितने भी आवेदन आये हैं उन्हें बैंक की तरफ से ऋण दिया जाए. रोजगार मेले में बैंकों से सम्बंधित तमाम समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान किया जाएगा. जिस कारण लोगों को रोजगार के लिए बैंक से ऋण आसानी से उपलब्ध हो सके. सीएम धामी ने तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने रोड मैप तैयार किया है ताकि 2025 तक उत्तराखंड को हिन्दुस्तान का नम्बर वन राज्य बनाया जा सके.

10 दिन चलेगा सरस मेला: राष्ट्रीय सरस मेला गांधी मैदान में 10 दिन (National Saras Fair will run for 10 days at Gandhi Maidan) तक चलेगा. देश के तमाम राज्यों से महिला सहायता समूह इस मेले में आए हैं. महिला सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रभारी मंत्री यतीश्वरानन्द, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार सहित जनपद के अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ राष्ट्रीय सरस मेले में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: विधायक ठुकराल ने किया राष्ट्रीय सरस मेले का शुभारंभ, उत्पादों को मिलेगा बाजार

बुधवार को ठुकराल ने किया था सरल मेले का उद्घाटन: विधायक राजकुमार ठुकराल ने गांधी पार्क में राष्ट्रीय सरस मेला 2021 (national saras fair in rudrapur) का बुधवार को शुभारंभ किया था. 10 दिन तक चलने वाले सरस मेले में विभिन्न राज्यों के महिला सहायता समूह की ओर से अपने-अपने स्टॉल लगाए गए हैं. इसके अलावा हैंडी क्राफ्ट, खादी ग्राम उद्योग समेत प्रदेश के 13 जिलों की महिला सहायता समूह ने भी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है. राष्ट्रीय सरस मेले में लगभग 160 स्टॉल लगाई गई हैं.

Last Updated : Dec 2, 2021, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.