ETV Bharat / city

तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदा, मौके पर ही हुई मौत

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 9:11 PM IST

रुद्रपुर के गदरपुर क्षेत्र में बाइस सवार 30 वर्षीय महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

woman died
30 वर्षीय महिला की मौत.

रुद्रपुर: जिले के गदरपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बता दें कि पति-पत्नी मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे. तभी अचानक बाइक फिसलने से पत्नी सड़क पर गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई.

30 वर्षीय महिला की मौत.

बता दें कि गदरपुर क्षेत्र में सूरजपुर के पास एक दंपति बाइक से अपने घर जा रहे थे. अचानक बाइक फिसलने से महिला सड़क पर गिर गई. जब तक महिला अपने आप को संभाल पाती पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 319 शराब की दुकानों का हुआ आवंटन

गदरपुर के एसआई जगदीश चंद्र तिवारी ने कहा कि पति-पत्नी रुद्रपुर से बाजपुर अपने घर की ओर बाइक से आ रहे थे. इस दौरान करीब सूरजपुर में बाइक चालक अपना संतुलन खो बैठा, जिससे गाड़ी फिसलने से दोनों गिर गए. वहीं महिला को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.