ETV Bharat / city

रुड़की में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में हंगामा! हिंदू संगठनों पर तोड़फोड़ का आरोप

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 5:31 PM IST

रुड़की में चर्च पर धर्मांतरण की सूचना पर भीड़ ने हमला किया. चर्च के लोगों का आरोप है कि भीड़ ने चर्च में मौजूद लोगों के साथ मारपीट करते हुए परिसर में तोड़फोड़ भी की है. मारपीट में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

roorkee
रुड़की

रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की के सोलानीपुरम में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में तोड़फोड़ और हंगामा की सूचना है. चर्च प्रशासन द्वारा बताया गया कि भीड़ ने चर्च में प्रार्थना कर रहे लोगों के साथ मारपीट की है. इस मारपीट में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रविवार सुबह सोलानीपुरम के एक चर्च में प्रार्थना चल रही थी. चर्च प्रशासन के मुताबिक उसी दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ ने अचानक चर्च पर हमला बोल दिया. इस हमले में भीड़ ने चर्च में तोड़फोड़ करते हुए अधिकतर चीजों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

दू संगठनों पर तोड़फोड़ का आरोप

चर्च के लोगों का आरोप है कि प्रार्थना कर रहे लोगों के साथ मारपीट भी की गई, इस हमले में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. चर्च के लोगों का आरोप है कि हमला करने वाली भीड़ हिंदूवादी नारे लगा रहे थे और इस दौरान भीड़ ने महिलाओं और बुजुर्गो को भी नहीं बख्शा. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः टिहरी में दो लाख की चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बाजार में होनी थी सप्लाई

इस मामले पर एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है. फिलहाल पुलिस ने 8 नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती और लूटपाट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी मिली थी कि हमला करने वाले लोगों में हिंदूवादी संगठन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे. एसपी देहात के मुताबिक धर्म परिवर्तन की सूचना पर भारी संख्या में लोग चर्च पहुंचे थे. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 3, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.