ETV Bharat / city

'नोट के नक्कालों' की गिरफ्तारी से लोग खुश, पुलिस वालों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:09 PM IST

नकली नोट बनाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की खुशी में रुड़की के व्यापारियों ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंच कर पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया.

Roorkee Latest News
Roorkee Latest News

रुड़की: मंगलवार को रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक आरोपी को पकड़कर जेल भेजा था. आरोपी नकली नोट छापकर रुड़की बाजार में चलाने के लिए आया था. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. इसी घटना के मद्देनजर बुधवार को रुड़की के व्यापारी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. पुलिस अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ काम करने पर फूल और बुके देकर सम्मानित किया.

व्यापारियों ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को सम्मानित .

व्यापारियों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस पूरी सतर्कता और ईमानदारी के साथ जनहित में होने वाले कार्यों को अंजाम देती रहेगी. आपराधिक गतिविधियों वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें- रुड़की: नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

वहीं, व्यापारियों का कहना है कि पुलिस ने नकली नोटों के आरोपी को गिरफ्तार किया, जो व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आया था. व्यापारियों को इस बड़ी परेशानी ने निजात दिलाने के लिए उन्होंने संयुक्त रूप से पुलिस अधिकारियों का आभार जताया और बुके देकर उन्हें सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.