ETV Bharat / city

लक्सर में जानलेवा बना आंधी तूफान, चलती बाइक के ऊपर पेड़ गिरने से सवार की मौत

author img

By

Published : May 23, 2022, 11:22 AM IST

हरिद्वार जिले के लक्सर में आंधी तूफान ने एक युवक की जान ले ली. युवक सुबह तड़के बाइक से जा रहा था. इसी दौरान तेज आंधी तूफान से पेड़ टूटकर गिर गया. पेड़ टूटकर बाइक के ऊपर गिरा. पेड़ के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई.

Youth dies after being buried under a tree
लक्सर आंधी समाचार

लक्सर: देर रात आई तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया. लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पेड़ के नीचे दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. 25 वर्षीय युवक का नाम सुमित है जो लक्सर के बीजोपुरा गांव का निवासी है. पुलिस ने सुमित के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.

देर रात अचानक तेज आंधी तूफान चलने लगा. सुमित बीजोपुरा गांव से सुल्तानपुर अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था. सुबह करीब 4 बजे वो सुल्तानपुर से घर के लिए निकला. जैसे ही वो लक्सर में चौधरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, अचानक तेज आंधी से सड़क किनारे खड़ा पेड़ भरभराकर गिर पड़ा. पेड़ सीधे चलती बाइक के ऊपर गिरा. इससे बाइक चला रहा सुमित पेड़ के नीचे दब गया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में तीन जेब कतरी गिरफ्तार, सफाई से काटती थीं तीर्थयात्रियों की पॉकेट

पेड़ गिरते ही सुमित की दर्दनाक मौत हो गई. लक्सर चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि सुमित के सिर में गहरी चोटी आई थी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं युवक की मौत से परिजनों में शोक की लहर है. परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.