ETV Bharat / city

आपत्तिजनक फेसबुक टिप्पणी के बाद भड़के VHP कार्यकर्ता, कोतवाली में जमकर हंगामा

author img

By

Published : May 13, 2019, 12:38 PM IST

Updated : May 13, 2019, 12:45 PM IST

रामनगर में विहिप के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कोतवाल को सस्पेंड करने की मांग की.

विहिप कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का किया घेराव.

रामनगर: सोशल साइट पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रामनगर से सामने आया है जहां फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में विहिप के कार्यकर्ताओं ने रामनगर कोतवाली में जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठन के लोगों ने रामनगर कोतवाल पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कोतवाल को सस्पेंड करने की मांग की.

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक युवक पर फेसबुक पोस्ट द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने की तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

विहिप कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का किया घेराव.

पढ़ें: जूनियर ट्रैफिक फोर्स यातायात पर रखेगी नजर, लोगों को पढ़ाएगी नियमों का पाठ

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि कोतवाल रवि कुमार सैनी आरोपी युवक को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके लिए रवि कुमार अपने किसी खास व्यक्ति द्वारा फोन करवा कर विहिप के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जा रही है.

इस मामले को लेकर विहिप और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पर घंटों जाम लगा रहा. वहीं, पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की. जिसमें कई बार तीखी झड़प भी देखने को मिली.

कई घंटो तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद एक शिष्ठ मंडल द्वारा सीओ रामनगर से बातचीत की गई. जिसके बाद मामला शांत हुआ. हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कैमरे की आगे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

Intro:नोट-इस खबर से संबंधित विजुवल और बाइट मेल से भेजा गया है। जबकि स्क्रिप्ट मोजो से भेजी गयी है कृपया बदोनों को चैक कर ले।

एंकर- रामनगर कोतवाल पर हिंदूवादी संगठनों ने एक तरफ़ा कारवाई करने का आरोग लगाते हुए कोतवाली का घेराव किया और रामनगर कोतवाल को सस्पेंड करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा।


Body:वीओ- आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए एक धर्म विशेष के युवक पर फेसबुक पोस्ट द्वारा धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए। रामनगर पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाही करते हुए आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बावजूद इसके विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रामनगर कोतवाल पर आरोप लगाया है कि कोतवाल रवि कुमार सैनी आरोपी युवक को बचाने के लिए अपने किसी खास व्यक्ति द्वारा फोन करवा कर विहिप के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। और उनके खिलाफ भी मुकदमा दायर करने की धमकी दी जा रही है। जिसको लेकर विहिप एंव अन्य हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली के गेट के बाहर धरना पररषण किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिस कारण घण्टो तक राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पर घंटो तक जाम लगा रहा पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाने का बहुत प्रयास किया जिसमें कई बार तीखी झड़प भी देखने को मिली। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कोतवाल रामनगर को सस्पेंड किये जाने की मांग पर अड़े रहे और नारेबाजी करते रहे । कई घंटो तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे में एक शिष्ठ मंडल द्वारा सीओ रामनगर से वर्तालाप हुई जिस के बाद जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी कैमरे की आगे कुछ भी बोलने से बचते रहे।

बाइट-हिमांशु अग्रवाल(नगर अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद)


Conclusion:
Last Updated : May 13, 2019, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.