ETV Bharat / city

गढ़वाली के बाद अब स्कूलों में पढ़ाई जाएंगी कुमाउंनी पुस्तकें, CM ने किया विमोचन

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 7:15 PM IST

उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी (ATI) के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने और सरकार के सभी कामों को पूरा करने का भी मंत्र दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुमाऊंनी भाषा में लिखी 4 किताबों का भी विमोचन किया.

administrative academy program
उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी के कार्यक्रम में CM ने लिया हस्सा

नैनीताल: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे. यहां पहुंचकर सीएम ने उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी (ATI) में पीसीएस अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी अधिकारी हमारे देश और उत्तराखंड की शान हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं से सरकार की छवि बनती और बिगड़ती है.

ATI के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की शिरकत.

उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने और सरकार के सभी कामों को पूरा करने का भी मंत्र दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुमाऊंनी भाषा में लिखी 4 किताबों का भी विमोचन किया. इन किताबों को आने वाले शैक्षणिक सत्र में कुमाऊं के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

administrative academy program
पीसीएस अधिकारियों संग सीएम त्रिवेंद्र.

सीएम का कहना है कि इस कदम से नई पीढ़ी को अपनी भाषाओं से जोड़ने आसान होगा. स्कूली बच्चों को कुमाउंनी पाठ्य पुस्तकों के जरिए हमारी संस्कृति और भाषा से जोड़े रखने में मदद मिलेगी.

  • मुझे यह बताते हर्ष है कि हमारी नई पीढ़ी को अपनी भाषाओं से जोड़ने के लिए गढ़वाली पाठ्य पुस्तकों की तर्ज पर अब कुमाउंनी पाठ्य पुस्तकें भी तैयार हैं। स्कूली बच्चों को कुमाउंनी पाठ्य पुस्तकों के जरिए हमारी संस्कृति और भाषा से जोड़े रखने में मदद मिलेगी। pic.twitter.com/Bw9WyKU3JM

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- रुड़की: कड़ाके की ठंड से बाजारों से ग्राहक नदारद, व्यापारियों में छाई मायूस

कार्यक्रम के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव की हार पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा इससे उत्तराखंड में कई असर नहीं पड़ेगा. सीएम ने कहा इन दोनों प्रदेशों की भौगोलिक और राजनीतिक परिस्थितियां अलग हैं. उन्होंने कहा अगर उत्तराखंड की तुलना करनी ही है तो हिमाचल से की जानी चाहिए.

administrative academy program
कार्यक्रम में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र.

उन्होंने कहा झारखंड में सरकार ने गरीबों के लिए करीब 4 लाख 25 हजार आवास बनाए. 24 जिलों में से 19 नक्सल प्रभावित जिलों से 90% नक्सलवाद को खत्म किया. उन्होंने बताया इस बार के चुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा 2% ज्यादा मतदान हुआ लेकिन भाजपा की सीटें कम हुई हैं.

Intro:Summry

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे नैनीताल का झारखंड चुनाव का उत्तराखंड में नहीं होगा कोई असर।

Intro

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपने एक दिवसीय दौरे में नैनीताल के उत्तराखंड प्रशासनिक अकैडमी ( ए टी आई ) में पीसीएस अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सभी अधिकारी हमारे देश उत्तराखंड कि सान है और इन्हीं के द्वारा सरकार की छवि बनती और बिगड़ती है और यह अधिकारी सरकार के आवरण भी हैं।


Body:इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को निभाने और सरकार के सभी काम को पूरा करने का मंत्र भी दिया, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुमाऊनी भाषा में लिखी 4 किताबों का भी विमोचन किया जिसको आने वाले शैक्षणिक सत्र में कुमाऊ के सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।


Conclusion:वहीं पिछले दिनों झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि झारखंड चुनाव का उत्तराखंड में कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों प्रदेशों की भौगोलिक और राजनीतिक परिस्थितियां विषम है अगर उत्तराखंड की तुलना की जानी चाहिए तो हिमाचल से की जानी चाहिए,
वहीं चुनाव में मिली हार पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा झारखंड में पहले से काफी ज्यादा विकास हुआ है सरकार ने गरीबों के लिए करीब 4 लाख 25 हजार आवासों का निर्माण किया 24 जिलों में से 19 नक्सल प्रभावित जिलों से 90% नक्सलवाद को खत्म करा है, और इस बार के चुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा 2% ज्यादा मतदान हुआ लेकिन भाजपा की सीटें कम हुई है जिस पर विचार की आवश्यकता है।

बाईट- त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री उत्तराखंड।
Last Updated : Dec 28, 2019, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.