ETV Bharat / city

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के बेटे के बारे में कही ये बड़ी बात, जानकार हो जाएंगे हैरान

author img

By

Published : Mar 16, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Mar 16, 2019, 11:17 PM IST

पहाड़ों की रानी मसूरी में विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.

मसूरी में बीजेपी की बैठक.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने ले जाने के लिए भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया. वहीं गणेश जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर होमवर्क पूरा करने के निर्देश दिए.

मसूरी में बीजेपी की बैठक.

इस मौके पर गणेश जोशी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के देहरादून दौरे को लेकर कहा कि कांग्रेस द्वारा एक लाख से ज्यादा लोगों का टारगेट रखा गया था. लेकिन देहरादून के परेड ग्राउंड में 13- 14 हजार लोग भी नहीं जुट पाए. इससे साफ है कि कांग्रेस का उत्तराखंड में कोई जनाधार नहीं है.

पढ़ें:होली में लोगों पर चढ़ा एयर स्ट्राइक का खुमार, बाजारों में आई मिसाइल जैसी दिखने वाली पिचकारियां

गणेश जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले पांच सालों में देश के विकास के लिए ऐसे ऐतिहासिक काम किये जिसको 70 सालों में कांग्रेस नहीं कर सकी. इसी से घबराकर सभी विपक्षी राजनीतिक दल एक हो रहे हैं. लेकिन जनता नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के साथ है और इस बार भी केंद्र भाजपा की सरकार बनाएंगे.
भाजपा विधायक गणेश जोशी ने मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस में जाने पर कहा कि मनीष के कांग्रेस में जाने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि मनीष न तो भाजपा के कार्यकर्ता हैं और न ही उनका जनता से कोई सरोकार है. ऐसे में मनीष कांग्रेस में जाकर आत्महत्या कर रहे हैं.

Intro:मसूरी में भारतीय जनता पार्टी की बैठक
रिपोर्टर सुनील सोनकर
एंकर वीओ
मसूरी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई वहीं इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने ले जाने के लिए भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया इस मौके पर गणेश जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल को लेकर किए जाने वाले सभी होमवर्क को पूरा करने के निर्देश दिए गए जिससे लोकसभा की सीट को भारी मतों से जीता जा सके


Body:गणेश जोशी द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के देहरादून दौरे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा एक लाख से ज्यादा लोगों का टारगेट रखा गया था परंतु देहरादून परेड ग्राउंड में 13 से 14 हजार लोग भी नहीं जुट पाए इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस का उत्तराखंड में कोई जनाधार नहीं है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा शहीदों के परिजनों से मिल रहे हैं परंतु राहुल गांधी को शहीदों के परिजनों की उस समय याद नहीं आई जब उनका लाल शहीद हुए थे आज राहुल गांधी परिजनों के जख्मों को हरा करने का काम कर रहे हैं इससे साफ है कि राहुल गांधी शहीदों पर राजनीति करना चाह रहे हैं जिसका उनको कोई लाभ मिलने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा पिछले पांच सालों में देश के विकास के लिए ऐसे ऐतिहासिक काम कर दिए हैं जिसको 70 सालों में कांग्रेस और अन्य पार्टी द्वारा नहीं किया जा सका और इसी से घबराकर सभी विपक्षी राजनीतिक दल एक हो रहे हैं परंतु जनता नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के साथ है और इस बार भी केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना कर देश में भाजपा की सरकार बनाएंगे


Conclusion:भाजपा विधायक गणेश जोशी ने मनीष खंडूरी के कांग्रेस में जाने पर कहा कि मनीष खंडूरी के कांग्रेस में जाने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ा है और ना ही कोई नुकसान होगा क्योंकि मनीष खंडूरी ना तो भाजपा के कार्यकर्ता है और ना ही उनका जनता से कोई सरोकार है ऐसे में मनीष खंडूरी कांग्रेसमें जा कर आत्महत्या कर रहे हैं उन्होंने कहा कि एक दिन मनीष खंडूरी को अपनी गलती का एहसास हो जाएगा उन्होंने कहा कि टेहरी लोकसभा सीट में इस बार भी भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीते गी क्योंकि जनता का विश्वास भी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह के साथ है क्योंकि माला राजलक्ष्मी शाह द्वारा क्षेत्र के विकास के साथ प्रदेश के विकास के लिए कई काम किए गए हैं और उन्हीं की बदौलत है कि आज मसूरी में कई योजनाओं को केंद्र सरकार से स्वीकृति मिली है जिसका लाभ उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में मिलेगा उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता किसी व्यक्ति विशेष के लिए काम नहीं करता है व हमेशा कमल के निशान के लिए काम करता है और इस बार भी लोकसभा चुनाव में कमल के निशान के लिए काम कर भाजपा के द्वारा नियुक्त सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का काम किया जाएगा
Last Updated : Mar 16, 2019, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.