ETV Bharat / city

मसूरी में AAP कार्यकर्ता और गणेश जोशी के पड़ोसी आपस में भिड़े, पिरसाली बोले- मरीज होगा तो हम मांगेंगे माफी

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 4:32 PM IST

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और विधायक के पड़ोसी आपस में भिड़ गये. पड़ोसी सतीश कुमार का कहना था कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है. इसलिए उन्होंने लाउड स्पीकर पर चिल्लाने को मना किया. जिस पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उनसे भिड़ गए. इस पर आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसानी ने कहा कि अगर उनकी पत्नी की तबीयत खराब होगी, तो वह उनसे माफी मांगेंगे.

mussoorie latest news
mussoorie latest news

मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बाला हिसार आवास पर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और गणेश जोशी के पड़ोसी आपस में भिड़ गए. पड़ोसी सतीश कुमार का कहना था कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है. ऐसे में आम आदमी पार्टी लाउडस्पीकर में जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं, जिससे उनको काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

पड़ोसी सतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से लाउडस्पीकर पर ना चिल्लाने का आग्रह किया. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और कहने लगे कि वह भाजपा का चमचा है. आप के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ हाथापाई भी की.

सतीश कुमार ने आप के कार्यकर्ताओं को बताया कि वह किसी पार्टी के नहीं है, बल्कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है. जिसको लेकर उनके द्वारा विरोध किया गया. लेकिन आप कार्यकर्ताओं ने मारपीट और अभद्रता करने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने मामले को शांत कराया.

मंत्री गणेश जोशी के आवास के बाहर AAP कार्यकर्ता और पड़ोसी भिड़े.

पढ़ें- CM धामी का कीर्तिनगर दौरा आज, चौरास मढ़ी पंपिंग योजना का करेंगे लोकार्पण

इस पर आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि जो व्यक्ति विरोध कर रहा था, वह गणेश जोशी के साथी हैं कि नहीं, यह जानने के लिए वह खुद उनके घर जाकर देखेंगे कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है या नहीं. अगर उनकी पत्नी की तबीयत खराब होगी तो वह माफी मांगेंगे.

Last Updated : Oct 31, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.