ETV Bharat / city

जल्द अपने घर आएंगे राम! अयोध्या दीपोत्सव के बाद हरिद्वार में मनेगी भव्य दिवाली

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 10:06 PM IST

धर्मनगरी हरिद्वार में संत समाज के लोग इस बार की दीपावली को बड़े ही भव्य रूप में मनाने जा रहा है. संत समाज के लोगों का कहना है कि एस बार फिर दीपावली के मौके पर भगवान राम अपना वनवास पूरा कर अयोध्या में विराजमान होंगे.

भव्य रूप में दीपावली मनाएगा संत समाज.

हरिद्वार: अयोध्या राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है. इससे पहले ही धर्मनगरी हरिद्वार के संत समाज के लोग इस बार की दीपावली को भव्य रूप में मनाने की तैयारी में है. संत समाज के लोगों का कहना है कि इस बार की दीपावली पर भगवान राम अपना वनवास काटकर एक बार फिर अयोध्या में विराजमान होंगे.

भव्य रूप में दीपावली मनाएगा संत समाज.

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार भगवान राम ने अपने जीवनकाल में कई विपत्तियों का सामना किया. भगवान राम को 14 साल का वनवास भी काटना पड़ा था. इसके बाद दीपावली के दिन भगवान राम असुरों पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापस आए थे. अयोध्या में भगवान राम के आने पर भव्य रुप से दीपावली मनाई गई थी.

पढ़ें: NCRB ने राज्यवार अपराध का आंकड़ा किया जारी, सबसे कम क्राइम में चौथे पायदान पर उत्तराखंड

संत समाज के लोगों का कहना है कि कलयुग में भी भगवान राम वनवास का जीवन बिता रहे हैं. सालों से भगवान राम टेंट में विराजमान हैं. लेकिन अब अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला है. संत समाज भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपने पक्ष में मानते हुए इस बार की दीपावली को भव्य रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है. संतों का कहना है कि भगवान राम का वनवास पूरा होने वाला है और अब वह अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद गिरि का कहना है कि भगवान राम वनवास से वापस आ रहे हैं. इस बार की दीपावली भव्य होगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि भगवान राम का जन्म यही हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ऐतिहासिक फैसला देने वाला है और यह फैसला भगवान राम के पक्ष में होगा. अब जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होगा.

श्री निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी जसविंदर सिंह का कहना है कि इस बार दीपावली के त्योहार को लेकर संत समाज में काफी उत्साह है. त्रेता युग में भगवान राम को 14 साल का वनवास हुआ था और दीपावली के दिन भगवान राम अयोध्या आए थे. कलयुग में भी भगवान राम वनवास में अपना जीवन बिता कर रहे हैं. कई सालों से भगवान राम का अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात चल रही है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है और वह हमारे पक्ष में होगा.

चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष संजय महंत ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है. अब भगवान राम का मंदिर निर्माण होने वाला है. सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भगवान राम के पक्ष में ही आने वाला है. भगवान राम अभी तक टेंट में विराजमान थे इससे हम काफी दुखी थे. अब सुप्रीम कोर्ट भगवान राम के पक्ष में फैसला सुनाएगा और इससे राम मंदिर का निर्माण जल्दी हो सकेगा. यही कारण है कि अयोध्या में बड़े उत्साह के साथ इस बार की दीपावली मनाई जा रही है.

वहीं, शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य रामानंद ब्रह्मचारी का कहना है कि बहुत जल्द भगवान राम का वनवास पूरा होने वाला है. भगवान राम जल्दी ही अयोध्या में विराजमान हो जाएंगे. जिस टेंट में भगवान राम अयोध्या में निवास कर रहे हैं, अब वहां भव्य मंदिर का निर्माण होगा. जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा की शिष्या पूर्णानंद गिरि ने कहा कि अब भगवान राम अपने भव्य मंदिर का निर्माण करवाएंगे. इस मंदिर निर्माण में संत समाज की बड़ी भूमिका रहेगी.

Intro:फीड लाइव व्यू से भेजी गई है@ स्पेशल स्टोरी

uk_har_01_kya_ab_hoga_ram_ka_vanvas_pura_vis_10006

भगवान राम ने अपने जीवन काल में कई विपत्तियों का सामना किया भगवान राम को अपने पिता के द्वारा ही 14 वर्ष का वनवास भी काटना पड़ा था दीपावली के दिन भगवान राम असुरों पर विजय प्राप्त करके अयोध्या वापस आए थे अयोध्या में राम के आने पर दीपावली भव्य रुप से मनाई गई थी मगर कलयुग में भी भगवान राम वनवास का जीवन व्यतीत कर रहे हैं सालों से भगवान राम टेंट में विराजमान है मगर अब राम मंदिर को लेकर हिंदू समाज में आस जगी है कि अब भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण जल्द होने वाला है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर अपना फैसला सुनाने वाला है संत समाज भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपने पक्ष में मानते हुए इस बार की दीपावली को भव्य रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है संतों का कहना है कि भगवान राम का वनवास पूरा होने वाला है और अब वह अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे आखिर संत समाज को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले ही भगवान राम का वनवास खत्म होने की बात क्यो कर रहा है देखिए हमारी एक खास रिपोर्ट


Body:भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे इसलिए उन्होंने अपने पिता के वचन को निभाने के लिए 14 वर्ष का वनवास व्यतीत किया कलयुग में भी भगवान राम इस समय वनवास का जीवन व्यतीत कर रहे हैं और अयोध्या में भगवान राम टेंट में विराजमान है सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले को लेकर सुनवाई पूरी हो चुकी है और जल्द ही सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाने वाला है मगर फैसला आने से पहले ही हिंदू धर्म को मानने वाले और संत समाज अपने पक्ष में फैसला मानकर इस बार की दीपावली को भव्य रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद गिरि का कहना है कि भगवान राम अब जल्दी ही दोबारा वनवास से वापस आ रहे हैं इस बार की दीपावली भव्य होगी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि भगवान राम का जन्म रही हुआ था अब जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होगा इसी को लेकर हमने भागवत कथा का आयोजन किया है सभी संत खुशी मना रहे हैं राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ऐतिहासिक फैसला देने वाला है और यह फैसला भगवान राम के पक्ष में होगा भगवान राम अब एक बार फिर से अपने वनवास से वापस आ रहे हैं और इस बार का बनवास उनको पिता ने नहीं दिया उनको जबरदस्ती से दिया गया बनवास था

बाइट--विनोद गिरी--अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री जूना अखाड़ा

श्री निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी जसविंदर सिंह का कहना है कि इस बार दीपावली के त्यौहार को लेकर संत समाज में काफी उत्साह है त्रेता युग में भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था और दीपावली के दिन भगवान राम अयोध्या में आए थे और वहां पर उनके द्वारा रामराज्य स्थापित किया गया था कलयुग में भी भगवान राम अभी भी वनवास में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं कई सालों से भगवान राम का अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात चल रही है मगर अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है और वह हमारे पक्ष में होगा इसको देखते हुए सभी साधु संतों में काफी उत्साह है इस बार की दिवाली हम भव्य और दिव्य तरीके से मनाएंगे और अब राम मंदिर का निर्माण जल्द होने वाला है

बाइट--जसविंदर सिंह--कोठारी श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा

चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष संजय महंत का कहना है कि बड़े हर्ष का विषय है कि अब भगवान राम का मंदिर निर्माण होने वाला है सैकड़ों वर्षों बाद और देश को आजाद हुए 70 वर्ष हो गए हैं मगर राम अभी भी वनवास में है 2019 के साल को लेकर संत समाज और राम भक्तों में बड़ी आशा है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भगवान राम के पक्ष में जल्दी ही आने वाला है भगवान राम अभी तक टेंट में विराजमान थे इससे हम काफी दुखी थे अब सुप्रीम कोर्ट भगवान राम के पक्ष में फैसला सुनाएगा और इससे राम मंदिर का निर्माण जल्दी हो सकेगा इसीलिए अयोध्या में बड़े उत्साह के साथ इस बार की दीपावली मनाई जा रही है करोड़ों दीप के साथ भारत साधु समाज के संत भी वहां पर उपस्थित रहेंगे और भगवान राम के आगमन पर दीपावली को भव्य तरीके से मना कर एक संदेश देने का काम करेंगे कि अब भगवान राम का मंदिर जल्द ही बनने वाला है

बाइट--संजय महंत--चेतन ज्योति आश्रम परमाध्यक्ष

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य रामानंद ब्रह्मचारी का कहना है कि बहुत जल्दी ही भगवान राम का वनवास पूरा होने वाला है भगवान राम जल्दी ही अयोध्या में विराजमान हो जाएंगे जिस टेंट में भगवान राम अयोध्या में निवास कर रहे हैं अब वहां पर भव्य मंदिर में ही रहेंगे इस दीपावली को संत समाज भव्य रुप से मनाने जा रहा है वही जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा के शिष्या पूर्णानंद गिरि का कहना है कि अब भगवान राम अपने भव्य मंदिर का निर्माण करवाएंगे इसमें खुद भगवान राम नहीं आएंगे उनका माध्यम हम और आप लोग ही बनेंगे इसका प्रमाण मिल भी रहा है इस मंदिर निर्माण में साधु समाज की बड़ी भूमिका रहेगी और अब भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है इस दीपावली में समस्त साधु-संत बता देंगे कि भगवान राम थे हैं और रहेंगे

बाइट-- रामानंद ब्रह्मचारी--शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य
बाइट-- पूर्णानंद गिरि--जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा की शिष्या


Conclusion:संत समाज इस बार की दीपावली को बड़े ही भव्य रूप में मनाने जा रहा है अयोध्या में इस बार की दीपावली पर कई लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे क्योंकि संत समाज को आस है कि इस बार की दीपावली पर भगवान राम अपने वनवास को पूरा करके एक बार फिर से अयोध्या में विराजमान होंगे और इसके लिए संत समाज ने अभी से ही अपनी तैयारियां पूरी कर ली है अब देखना होगा सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर पर अपना फैसला कब तक सुनाता है और कब भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा
Last Updated : Oct 26, 2019, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.