ETV Bharat / city

शिक्षा समिति की बैठक में फीस माफी के फैसले पर लगी मुहर, मिलेगी राहत

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:23 PM IST

आज प्राइवेट स्कूलों में फीस माफ करने को लेकर जिला शिक्षा समिति की बैठक की गई. जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी.

haridwar news
स्कूलों में फीस माफी को लेकर शिक्षा समिति की बैठक.

हरिद्वार: जिला पंचायत कार्यालय में आज प्राइवेट स्कूलों में फीस माफ करने को लेकर जिला शिक्षा समिति की बैठक की गई. जिसमें समिति के अध्यक्ष राव अफाक अली और जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी समेत कई सदस्यों ने भाग लिया.

शिक्षा समिति की बैठक में फीस माफी के फैसले पर लगी मुहर.

बता दें कि चार साल बाद हुई शिक्षा समिति की इस बैठक में स्कूलों को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील, सभी छात्रों के बैंक अकाउंट खोलने, सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 25 प्रतिशत बीपीएल परिवारों के एडमिशन समेत लॉकडाउन के कारण चार महीने की फीस माफी समेत कई प्रस्ताव पास किए गए.

यह भी पढ़ें: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बढ़ा मगरमच्छ और घड़ियाल का कुनबा

इस दौरान समिति के अध्यक्ष राव अफाक अली ने कहा कि लॉकडाउन में सभी ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाले स्कूलों को चार महीने की फीस माफ करनी चाहिए. साथ ही अभिभावकों से ट्यूशन फीस के नाम पर केवल एक तिहाई फीस ही ली जानी चाहिए. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी ने कहा कि सरकार और हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ही स्कूल फीस ली जाएगी. इन आदेशों के विपरीत मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं सरकार और हाईकोर्ट की ओर से इस लॉकडाउन में स्कूलों की फीस माफी पर लिए गए इस फैसले के बाद अभिभावक राहत की सांस ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.