ETV Bharat / city

नैनीताल एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना पॉजिटिव, सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 8:23 PM IST

नैनीताल एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Haldwani Corona update
एसएसपी सुनील कुमार मीणा

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद एसएसपी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

बताया जा रहा है कि एसएसपी की स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. वर्तमान में सुशीला तिवारी अस्पताल में 185 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जिसमें 50 से अधिक मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें- यमुनोत्री धाम में अर्द्धनग्न होकर बर्फ में साधना कर रहा साधु, वीडियो वायरल

वहीं, रविवार को प्रदेश में 427 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 89,645 पहुंच गया है. जबकि, 81,383 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1483 लोगों की जान जा चुकी है.

मसूरी में जागरूकता अभियान

मसूरी में जिला प्रशासन ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए अभियान चलाया है. एसडीएम मसूरी द्वारा हिलदारी संस्था के सहयोग से मसूरी में लोगों को मास्क वितरित कराए गए और उन्हें कोविड के नियमों के साथ बचाव की जानकारी दी गई.

Haldwani Corona update
मसूरी पुलिस का अभियान.

रविवार को हिलदारी संस्था के सहयोग से पांच टीमों द्वारा मसूरी के गांधी चौक, पिक्चर पैलेस चैक, ग्रीन चौक और शहीद स्थल पर करीब 450 लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए. वहीं लोगों से मास्क का सही उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखने के लिए आग्रह किया गया.

Last Updated : Dec 27, 2020, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.