ETV Bharat / city

त्यौहारी सीजन पर ऑटोमोबाइल ने पकड़ी रफ्तार, नवरात्रि के पहले दिन हुआ 8 करोड़ से अधिक का कारोबार

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 10:02 PM IST

नवरात्र के पहले दिन ऑटो बाजार ने रफ्तार पकड़ी. कार कारोबारियों ने 8 करोड़ से अधिक का कारोबार करते हुए करीब 100 कारों की बिक्री की है. नवरात्र के लिए 500 से अधिक कारों की एडवांस बुकिंग भी आ चुकी है.

auto-sector-had-a-business-of-more-than-8-crores-on-the-first-day-of-navratri
नवरात्रि के पहले दिन ही ऑटो सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार

हल्द्वानी: काफी दिनों से मंदी के दौर से गुजर रहा ऑटो कारोबार में त्योहारी सीजन में अच्छी रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. नवरात्र के पहले दिन कुमाऊं के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल हब में ऑटो कारोबारियों के चेहरे पर चमक देखी गई. ऑटो कारोबारियों की मानें तो बाजार में ग्राहक अपनी मनपसंद कारों की डिमांड तो कर रहे हैं लेकिन कंपनी के पास मैट्रियल उपलब्ध नहीं होने के चलते कंपनियां कार डीलरों को कार सप्लाई नहीं कर पा रही हैं, जिसके चलते ग्राहकों को एडवांस बुकिंग करानी पड़ रही हैं.

नवरात्र के पहले दिन हल्द्वानी में कार कारोबारियों ने 8 करोड़ से अधिक का कारोबार करते हुए करीब 100 कारों की बिक्री की है. यही नहीं कार कारोबारियों को नवरात्र के लिए 500 से अधिक कारों की एडवांस बुकिंग आ चुकी है, लेकिन वह ग्राहकों को कार तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, ऐसे में ग्राहकों को इंतजार करना पड़ रहा है.

नवरात्रि के पहले दिन ही ऑटो सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार

पढ़ें-सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का आगाज, CM धामी ने नरेंद्रनगर को दी ये सौगातें

कुमाऊं के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल हब हल्द्वानी में कार खरीदने के लिए करीब 2 महीने की वेटिंग चल रही है. चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियां डीलरों को वाहन उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं. जिसके चलते शोरूम संचालक नवरात्र और दीपावली पर डिलीवरी होने की पूरी कंफर्मेशन तक नहीं दे पा रहे हैं.

पढ़ें- 'नायक' बने धामी, मीटिंग में बैठे-बैठे शिकायतकर्ताओं को घुमाया फोन, यूं लिया फीडबैक

कार कारोबारियों की मानें तो हर साल कंपनियां त्योहार के सीजन में वाहनों पर बड़ी-बड़ी छूट और उपहार भी देती थी, लेकिन इस बार कंपनियों के पास माल उपलब्ध होने के चलते कंपनियां छूट भी नहीं दे रही हैं. वहीं, नवरात्र के मौके पर हल्द्वानी के बाजारों में भी काफी भीड़ देखी गई. नवरात्र के पहले दिन कपड़े बर्तन और ज्वेलरी की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. ऐसे में बाजार के अन्य कारोबारी भी उम्मीद लगा रहे हैं कि आने वाले त्यौहार सीजन कारोबार के लिए अच्छा रहेगा.

Last Updated : Oct 7, 2021, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.