ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 9:00 AM IST

आज देश मना रहा है 73वां गणतंत्र दिवस. जानिए गणतंत्र दिवस का इतिहास और महत्व. जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण. वंदना कटारिया को पद्मश्री सम्मान. ADG अभिनव कुमार समेत 6 अधिकारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित. पढ़िए उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में.

Uttarakhand Top Ten News
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. Republic Day 2022: इस वजह से मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, जानिए क्या है इतिहास और महत्व

आज हमारा गणतंत्र दिवस है. गणतंण दिवस के कार्यक्रम में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना द्वारा भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत का प्रदर्शन किया जाता है. इसके साथ ही, राजपथ पर विभिन्न प्रदेशों की झाकियां निकलती हैं, जो उनके राज्यों की संस्कृति को दिखाती हैं.

2. Padma Awards: जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण, वंदना कटारिया को पद्मश्री सम्मान

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार चार हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. पद्म भूषण सम्मान 17 और पद्मश्री पुरस्कार 107 लोगों को दिया गया है. सीडीएस बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. जबकि, वंदना कटारिया को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

3. पद्म अवार्ड हासिल करने वाले हस्तियों के बारे में जानें

केंद्र सरकार ने पद्म अवार्ड देने की घोषणा की. 13 लोगों को पद्म सम्मान मरणोपरांत दिया जाएगा. चार लोगों को पद्म विभूषण (4 padma vibhushan) से अलंकृत किया जाएगा. कौन हैं ये हस्तियां, जिन्हें पद्म अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, जानें.

4. Republic Day: देहरादून से भारतीय संविधान का गहरा नाता, यहीं रखी है संविधान की पहली प्रिंटेड कॉपी

देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया में भारत के संविधान से जुड़ा हुआ एक बड़ा इतिहास है. संविधान की पहली एक हजार प्रतियां देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया में छपी थीं, जिसकी एक कापी आज भी सर्वे ऑफ देहरादून में मौजूद है.

5. गणतंत्र दिवस: ADG अभिनव कुमार समेत 6 अधिकारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित

राष्ट्रपति पुलिस पदक गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल प्रदान किया जाता है. इस बार उत्तराखंड पुलिस के 6 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इनमें एडीजी अभिनव कुमार का नाम भी शामिल है.

6. गणतंत्र दिवस को लेकर देहरादून में ट्रैफिक डायवर्ट, नया रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें

देहरादून शहर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रूट और पार्किंग व्यवस्था की गई है. जिससे आम जनता को जाम के झाम से दिक्कतों का सामना न करना पड़े. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों तरफ जीरो-जोन रहेगा.


7. CM धामी बोले- 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर इतिहास रचेंगे स्वामी यतीश्वरानंद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि स्वामी यतीश्वरानंद इस बार 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर इतिहास रचेंगे. इसके अलावा उनके कामों पर तारीफों के पुल भी बांधे.

8. बाजपुर से यशपाल और राजेश कुमार ने किया नामांकन, नैनीताल से संजीव आर्य ने भरा पर्चा

बाजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य और बीजेपी प्रत्याशी राजेश कुमार ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, नैनीताल विधानसभा सीट से यशपाल आर्य के बेटे कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है.

9. हरीश रावत ने बताया रामनगर से क्यों लड़ रहे चुनाव, रणजीत रावत को लेकर कही ये बड़ी बात

पूर्व सीएम हरीश रावत ने रामनगर सीट को लेकर रणजीत रावत से मतभेद की खबरों को नकार दिया है. उन्होंने कहा रणजीत रावत पार्टी के बड़े नेता हैं और वह पार्टी के लिए ही काम करेंगे. किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. हरीश रावत ने कहा कि 28 जनवरी को रामनगर से नामांकन दाखिल करेंगे.

10. मिनी 'स्विट्जरलैंड' में भारी हिमपात, बर्फ से लकदक हुईं पहाड़ियां, सैलानी हो रहे खुश

मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस चोपता में जमकर बर्फबारी हो रही है. सैलानी जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. चोपता में जिधर भी नजर जा रही है, उधर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. पेड़ पौधे भी बर्फ से लकदक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.