ETV Bharat / city

चुनाव से पहले धामी सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को दिया वेतन और महंगाई भत्ता का तोहफा

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 10:48 PM IST

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों को वेतन और मंहगाई भत्ता बढ़ोतरी का तोहफा मिला है. परिवहन निगम ने स्थाई कर्मचारियों का DA तो संविदा कर्मियों का मेहनताना बढ़ाया है.

roadways-employees-got-the-gift-of-increase-in-salary-and-dearness-allowance-before-the-election
चुनाव से पहले रोडवेज कर्मचारियों को मिला वेतन और मंहगाई भत्ता बढ़ोतरी का तोहफा

देहरादून: लंबे समय से करोड़ों के राजस्व घाटे से जूझ रहे उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा रोडवेज में स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तोहफा दिया है. रोडवेज में कार्यरत लगभग 2800 नियमित कर्मचारियों को जहां 11 फीसदी DA (महंगाई भत्ते) के हिसाब से बढ़ोतरी कर वेतन देने का आदेश जारी होने से लाभ मिलेगा.

वहीं, दूसरी तरफ परिवहन निगम में कार्यरत संविदा और विशेष श्रेणी चालक और परिचालकों के पारिश्रमिक (मानदेय) में भी बढ़ोतरी की गई है. यानी रोडवेज के बस चालक के मेहनताना में प्रति किलोमीटर 13 पैसे की वृद्धि की गई है. वहीं, परिचालक के मानदेय में 11 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में रोडवेज में संविदा और विशेष श्रेणी के लगभग 3000 से अधिक कर्मचारियों को प्रतिमाह औसतन 600 से ₹1000 वेतन भत्ते में वृद्धि का लाभ मिलेगा.

पढ़ें-ADR REPORT: उत्तराखंड विधानसभा में 46 MLA करोड़पति, 80 करोड़ की संपति के साथ सतपाल महाराज टॉप

इस तरह हुई चालक और परिचालक के मानदेय में वृद्धि: परिवहन निगम के मुताबिक मैदानी मार्ग में जहां रोडवेज बस चालकों (ड्राइवर) को प्रति किलोमीटर के हिसाब से 2 रुपये 48 पैसे के हिसाब से मानदेय दिया जाता था. उसे बढ़ाकर अब 2 रुपये 61 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. पर्वतीय मार्गो में निगम बसों को ड्राइवर का मानदेय जो प्रति किलोमीटर 2 रुपये 93 पैसे था, उसे बढ़ाकर 3 रुपये 6 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.

ऐसे ही परिचालक को मैदानी मार्ग में प्रति किलोमीटर 2 रुपये 11 पैसे मानदेय के हिसाब वेतन मिलता था, उसे बढ़ाकर अब 2 रुपये 22 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. पर्वतीय मार्गों में परिचालक (कंडक्टर) का मानदेय जो प्रति किलोमीटर 2 रुपये 48 पैसे मिलता था. उसे बढ़ाकर अब 2 रुपये 59 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.

पढ़ें- ADR REPORT: उत्तराखंड के 20 विधायकों पर चल रहे हैं आपराधिक केस, 2 पर है हत्या का मुकदमा

ऐसे में उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक और परिचालक की तनख्वाह में प्रतिमाह औसतन 600 से ₹1000 की बढ़ोतरी हो गई है. परिवहन निगम महाप्रबंधक दीपक जैन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों के वेतन और भत्ते बढ़ोतरी का आदेश 1 नवंबर 2021 से प्रभावी रहेगा.

पढ़ें- हरिद्वार में मिले CM धामी और शिवराज सिंह चौहान, भू-कानून जनता के सुझाव के अनुसार

स्थाई कर्मचारियों के वेतन में 3000 से अधिक की बढ़ोतरी: वहीं, उत्तराखंड परिवहन निगम में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते दिए में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इससे लगभग 2800 से अधिक स्थाई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी के मुताबिक 11% महंगाई भत्ता (DA) की वृद्धि होने से स्थाई कर्मचारियों के प्रति माह के वेतन में प्रतिमाह औसतन 3 हजार रुपये से अधिक वेतन में बढ़ोतरी होगी. अशोक चौधरी के मुताबिक लंबे समय से स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों वेतन और भत्ते को लेकर मांग चल रही थी. जिसे परिवहन निगम बोर्ड ने आखिरकार पूरा कर दिया है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.