ETV Bharat / city

देहरादून में नाम बदलकर यूनुस से अनु बना फरेबी, नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 12:12 PM IST

देहरादून में यूनुस खान नाम के एक फरेबी ने नाम बदलकर नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा दिया. यूनुस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वो अपहरण करके लड़की को देह व्यापार के दलदल में फंसाने जा रहा था कि उससे पहले पकड़ लिया गया.

Minor raped in Dehradun
देहरादून अपराध समाचार

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले जा रहे एक आरोपी को प्रेम नगर पुलिस ने बिधोली से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा मामले की जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी पहले भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर चुका था. आरोपी का दूसरा साथी फरार चल रहा है जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.


उत्तरकाशी की है पीड़ित: नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मूल रूप से उत्तरकाशी की रहने वाली है. वर्तमान में पीड़िता देहरादून के औद्योगिक इलाके में किराए के मकान में रह रही है. हरिद्वार के एक गांव में रहने वाली महिला ने युवती को नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाते हुए अनु नाम के व्यक्ति से मिलवाया.

ये भी पढ़ें: गैलेक्सी कंपनी का मालिक रोहित कुमार गिरफ्तार, पाकिस्तान बॉर्डर से साइबर ठगी में पकड़ा गया

नौकरी लगाने का दिया झांसा: पीड़ित लड़की का आरोप है कि अनु ने उसको दून अस्पताल में नौकरी लगाने की बात कही. शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज और मोबाइल अपने पास रख लिए. लेकिन नौकरी नहीं लगवाई. रविवार रात को नाबालिग और उसके दोस्त ने अनु को मैसेज किया और मोबाइल और दस्तावेज झाझरा में लाने को कहा.

नाबालिग का किया अपहरण: अनु अपने एक अन्य दोस्त के साथ कार में पहुंचा और नाबालिग को जबरदस्ती कार में बैठा लिया. नाबालिक लड़की के दोस्त ने जब विरोध किया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया और कार बिधोली की तरफ लेकर चले गए. लड़की द्वारा शोर मचाने पर बिधोली में कुछ व्यक्तियों ने कार रुकवाई. आरोपियों को पकड़कर पीट दिया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और अनु को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़ा लड़कियों को बेचने वाला गिरोह, शादी करने वाले अधेड़ सहित छह गिरफ्तार

यूनुस खान से अनु बना आरोपी: थाना प्रेम नगर प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि मामले की जांच करने पर जानकारी मिली कि आरोपी अनु का आधार कार्ड पर असली नाम यूनुस खान निवासी बाजदराम स्ट्रीट सहारनपुर है. आरोपी का दूसरा साथी आदेश धीमान निवासी चुक्खू मोहल्ला देहरादून अभी भी फरार है. पीड़ित के बयान दर्ज किए तो उसने बताया कि आरोपी उसके साथ दुष्कर्म भी कर चुका है. आरोपी यूनुस खान लड़की को देह व्यापार के गंदे धंधे में धकेलने की फिराक में था. इसीलिए उसने नाबालिग का अपहरण किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.