ETV Bharat / city

शामली से बावरिया गिरोह के 4 बदमाश अरेस्ट, दून में 4 घंटे में लूटी थी 5 महिलाओं की चेन

author img

By

Published : May 9, 2022, 8:09 AM IST

राजधानी देहरादून में 29 अप्रैल को 4 घंटे के भीतर लुटेरों ने पांच महिलाओं के गले से चेन लूट ली थीं. एक हफ्ते तक उत्तराखंड पुलिस लुटेरों को अरेस्ट नहीं कर पाई थी. शनिवार को जैसे ही लुटेरों पर इनाम घोषित हुआ, यूपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बावरिया गिरोह के चार लुटेरे शामली से गिरफ्तार किए गए हैं.

Dehradun Chain Snatching News
देहरादून अपराध समाचार

देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले दिनों एक साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 5 चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थीं. चेन लूटने वाले बावरिया गिरोह के 4 मुख्य अपराधियों को आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीती रात शामली के थाना झिंझाना से गिरफ्तार कर लिया है. इससे 2 दिन पहले गिरोह को देहरादून में पनाह देने वाले दो आरोपियों को देहरादून पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर चुकी है.

शामली पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी जुगनू, सोनू, कन्हैया और बिल्लू एक ही गिरोह के लुटेरे हैं. आरोपी जुगनू दून के सहसपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि इस गैंग के गिरफ्तार लोगों में वर्ष 2014 में देहरादून में हुई डकैती का मास्टर माइंड भी है. इन लुटेरों ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को पिछले दिनों एक के बाद एक 5 चेन स्नेचिंग की घटनाओं से दहला दिया था.

ये भी पढ़ें: देहरादून में 4 घंटे के भीतर 5 महिलाओं की चेन लूटी, बाइक वाले बदमाश पकड़ से बाहर

इनाम घोषित होते ही उत्तराखंड की जगह यूपी पुलिस ने किया अरेस्ट: बता दें कि मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही दून पुलिस की कार्यशैली पर लगातार इन दिनों सवाल उठ रहे थे. ऐसे में देहरादून में आतंक मचाने वाले इन चेन स्नेचर गिरोह के मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ 25-25 इनाम का इनाम बीते शनिवार को घोषित किया गया था. इनाम घोषित होते ही दून पुलिस की जगह शामली पुलिस ने चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरोह के गिरफ्तार अधिकांश सदस्य शामली झिंझाना इलाके के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: चेन स्नेचरों को पनाह देने वाले 2 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, 4 मुख्य आरोपियों पर इनाम घोषित

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.