ETV Bharat / city

IAS दीपक रावत के नए आदेश से कर्मचारी फिर परेशान, प्रबंध निदेशक की सख्ती नहीं आ रही रास

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:01 PM IST

ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक दीपक रावत के नए आदेश से ऊर्जा कर्मी एक बार फिर परेशान हैं. इस बार उन्होंने अधिशासी अभियंता और इसके समकक्ष अधिकारियों समेत बड़े अधिकारियों को किसी भी तरह के अवकाश लेने के लिए खुद की अनुमति लेना अनिवार्य किया है.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक रावत अपनी छापेमारी को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन इस बार उनकी चर्चा किसी छापेमारी को लेकर नहीं बल्कि, उनके एक आदेश को लेकर हो रही है. जानकारी के मुताबिक आदेश में कर्मचारियों को छुट्टी न लेने और मुख्यालय न छोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं.

आईएएस दीपक रावत किसी न किसी बहाने सुर्खियां बटोर ही लेते हैं, जिस भी पोस्टिंग पर दीपक रावत होते हैं, वहां कर्मचारियों और अधिकारियों को अक्सर कुछ खास निर्देश मिल ही जाते हैं. ऐसा ही एक आदेश ऊर्जा निगम में इन दिनों चर्चाओं में है. दरअसल, दीपक रावत ने ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को लेकर एक आदेश दिया है, जिसमें उन्होंने अधिशासी अभियंता और इसके समकक्ष अधिकारियों समेत बड़े अधिकारियों को किसी भी तरह के अवकाश लेने के लिए खुद की अनुमति लेना अनिवार्य किया है. यही नहीं, बिना अनुमति के किसी को भी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. आदेश में साफ किया गया है कि आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए कर्मचारियों को मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी

ऊर्जा निगम में आईएएस दीपक रावत का यह पहला आदेश नहीं है, जब कर्मचारी असहज होते हुए दिखाई दिए हो. इससे पहले आईएएस दीपक रावत का 2 अक्टूबर को लेकर दिया फरमान कर्मचारियों को काफी खला था. बता दें कि दीपक रावत ने हाल ही में गांधी जयंती के दिन कर्मचारियों की छुट्टी को कैंसिल कर दिया था. यही नहीं, रविवार को भी दीपक रावत ने कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया था. हालांकि, ऊर्जा निगम के कर्मचारी खुले तौर पर इस बात को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन निगम के अंदर दीपक रावत के आदेशों पर कर्मचारियों-अधिकारियों में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है. इस मामले पर प्रबंध निदेशक दीपक रावत से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.