ETV Bharat / city

नांगल ज्वालापुर हत्याकांड: गंभीर रूप से घायल बेटी ने तोड़ा दम, आरोपी बाप को भेजा गया जेल

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 6:55 PM IST

डोइवाल में हुए हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं हमले में घायल उसकी बड़ी बेटी ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया.

नांगल ज्वालापुर हत्याकांड

डोइवाला: बीते मंगलवार को डोइवाला में एक बाप ने अपने सोते हुए परिवार पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें उसके एक बेटे और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना में उसकी पत्नी और बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिनका इलाज जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह घटना में घायल बड़ी बेटी भूमिका ने भी दम तोड़ दिया. जिसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह जैसे ही उन्हें बड़ी बेटी भूमिका की मौत की खबर मिली तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. ग्रामीणों का कहना था कि वे लोग भूमिका के ठीक होने की दुआएं कर रहे थे. अब ग्रामीण आरोपी बाप को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कह रहे हैं. जिससे कोई और इस तरह की हिमाकत न करे.

नांगल ज्वालापुर हत्याकांड

पढ़ें-जल्द बदलेगी नवोदय विद्यालयों की तस्वीर, मौजूद होंगी राष्ट्रीय स्तर की हर सुविधाएं

दिल झकझोर देने वाली इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरा क्षेत्र स्तब्ध है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी बाप को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट से डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं आरोपी के साले ने डोइवाला कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है.

Intro:summary
फॉलो अप
डोईवाला के नागल ज्वालापुर हत्याकांड में दूसरी बेटी ने भी हॉस्पिटल में तोड़ा दम दो बच्चों की पहले ही हो चुकी हे मृत्यु मां की हालत भी चिंताजनक

डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत विगत मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब क्रूर और निर्दयी बाप ने सोते हुए परिवार पर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें एक बेटा और बेटी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और बड़ी बेटी व पत्नी गंभीर रूप से घायल का जोली ग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था लेकिन आज शुक्रवार की सुबह को बेटी भूमिका ने वी दम तोड़ दिया इस खबर से पूरे गांव में एक बार फिर मातम छा गया है

विगत मंगलवार की सुबह डोईवाला के नागल ज्वालापुर मैं रहने वाले निर्दयी मानसिंह उर्फ रामसिंह नाम के व्यक्ति ने अपने ही पूरे परिवार को खत्म करने के लिए सोते हुए परिवार पर लाठियों से हमला बोल दिया था जिसमें 10 साल की बेटी मुस्कान व 11 साल का बेटा विनय ने घर में दम तोड़ दिया था और गंभीर हालत में पत्नी और बड़ी बेटी को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था लेकिन आज शुक्रवार की सुबह को बड़ी बेटी भूमिका ने भी दम तोड़ दिया है और पत्नी की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है इस खबर से पूरा गांव दुखी है और आरोपी बाप को कड़ी सजा दिलाने की बात कह रहा है ।



Body:ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह जब उन्हें बड़ी बेटी भूमिका की भी मृत्यु की खबर मिली तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और पूरा गांव इस खबर से स्तब्ध और सन्न हो गया है । ग्रामीणों का कहना है कि वे पत्नी और बेटी के ठीक होने की दुआ कर रहे थे लेकिन आज जैसे ही बड़ी बेटी भूमिका की मौत की खबर मिली तो पूरे गांव में एक बार फिर से मातम छा गया है और अब ग्रामीण आरोपी बाप को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कह रहे हैं जिससे कोई दूसरा भी इस तरह की हिमाकत ना करें


Conclusion:बता दें कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी बाप को हिमालयन हॉस्पिटल जोली ग्रांट से डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही आरोपी के साले द्वारा डोईवाला कोतवाली में आरोपी के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत कराया है ।

दिल को झकझोर देने वाली इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरा क्षेत्र स्तब्ध है और उस मंगलवार की काली रात को सोच कर विचलित हो रहा है जिसमें एक बाप ने अपने भरे पूरे परिवार को खत्म कर दिया जिसमें 3 मासूम बच्चों को पिता ने ही मौत के घाट उतार दिया ।

बाईट प्रदीप कुमार ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.