ETV Bharat / city

विस चुनाव के लिए एक्टिव मोड पर कांग्रेस, जिलों और शहरों में प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 7:42 PM IST

2022 विधानसभा चुनाव जीतने के लिए जुटी कांग्रेस ने जिला, शहर और ब्लॉक में प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी प्रभारी और सह प्रभारियों से अपने प्रभार वाले जिला और शहर के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठकें आयोजित करने के लिए कहा है.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस ने जिला, शहर और ब्लॉक के अलावा नगर इकाइयों में संगठन की गतिविधियों की गहन समीक्षा के लिए वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी और सह प्रभारियों की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस पार्टी के महामंत्री और प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस पार्टी की जिला, शहर, ब्लॉक और नगर इकाइयों में संगठन की गतिविधियों की गहन समीक्षा के लिए अल्मोड़ा में नारायण पाल सिंह को प्रभारी और विनोद कोरंगा को सह प्रभारी बनाया है.

जिला कांग्रेस कमेटी रानीखेत में राजेंद्र सिंह भंडारी और चंदन सिंह कानू को सह प्रभारी का जिम्मा सौंपा है. इसके अलावा बागेश्वर में जोत सिंह गुनसोला को प्रभारी और गंगा पंचोली को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. चंपावत में दान सिंह भंडारी को प्रभारी और नेत्र सिंह कुमार को सह प्रभारी बनाया गया है. जिला कांग्रेस कमेटी चमोली में ललित फर्स्वाण को प्रभारी और मनोज रावत को सह प्रभारी, तो वहीं देहरादून में शैलेंद्र सिंह रावत को प्रभारी और अभिषेक राकेश को सह प्रभारी बनाया गय है.

ये भी पढ़ेंः MLA राजकुमार की 'घर वापसी' पर बोले गोदियाल, पार्टी हो रही मजबूत

इसके अलावा महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून में जोत सिंह बिष्ट को प्रभारी और सरिता नेगी को सह प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी पछवादून में फुरकान अहमद को प्रभारी और श्याम लाल आर्य को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार में बलबीर सिंह नेगी को प्रभारी और प्रदीप तिवारी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण में मनोज तिवारी प्रभारी, जबकि नीनू सहगल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण में सुरेंद्र सिंह नेगी को प्रभारी और मुकेश नेगी को सह प्रभारी बनाया गया है. महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की में गोविंद सिंह कुंजवाल प्रभारी और अरुणोदय सिंह को सह प्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल में हरीश धामी को प्रभारी और कैलाश पांडे को सह प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी में मदन बिष्ट को प्रभारी और राजीव कंडारी को सह प्रभारी बनाया गया है.

इसके साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी गढ़वाल में इंद्रजीत सिंह बिंद्रा को प्रभारी और गुलजार अहमद को सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है. जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार में राजकुमार को प्रभारी और शांति रावत को सह प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ़ में करण मेहरा को प्रभारी और दीप सती को सह प्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी डीडीहाट में हेमेश खर्कवाल को प्रभारी और अंजू लुंठी को सह प्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग में मयूख महर को प्रभारी और शांति भट्ट को सह प्रभारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः 'कांग्रेस ने योग्यता मुताबिक नहीं दिया सम्मान', किशोर उपाध्याय का छलका दर्द

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल में विजयपाल सजवाण को प्रभारी और बालेश्वर सिंह को सह प्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग में ममता राकेश को प्रभारी और सुरजीत अग्निहोत्री को सह प्रभारी, काशीपुर में मंत्री प्रसाद नैथानी को प्रभारी और संजय किरोला को सह प्रभारी, शहर कांग्रेस कमेटी रुद्रपुर में महेंद्र पाल को प्रभारी और मुशर्रफ अली को सह प्रभारी जबकि जिला कांग्रेस कमेटी उधम सिंह नगर में मनोज रावत को प्रभारी और बिट्टू कर्नाटक को सह प्रभारी बनाने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के लिए विक्रम सिंह नेगी को प्रभारी और मदन मोहन शर्मा को सह प्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला के लिए मातबर सिंह कंडारी को प्रभारी और सागर मनवाल को सह प्रभारी बनाया गया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी प्रभारी और सह प्रभारियों से कहा है कि वह अपने प्रभार वाले जिला और शहर के अध्यक्षों के माध्यम से समीक्षा बैठकें आयोजित की जाए. गोपनीय आख्या 15 दिन के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सीलबंद लिफाफे में व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध करवाई जाए.

कांग्रेस का बढ़ा कुनबाः 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में महेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी युवाओं का स्वागत करते हुए उन्हें माला पहना कर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत को भी शामिल होना था. हालांकि किन्हीं कारणों से हरीश रावत इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने युवाओं से अपेक्षा करते हुए कहा कि वो राज्य में कांग्रेस को मजबूत करने के साथ ही एकजुटता से काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः रात में दिया धरना, सुबह होते ही बंशीधर भगत ने मारी पलटी, दी ये सफाई

इस दौरान गणेश गोदियाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने युवाओं के साथ कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में आज युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, सरकार युवाओं की अनदेखी कर रही है. वहीं गणेश गोदियाल ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही युवाओं की पार्टी रही है. कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर प्रत्येक विधानसभा से इतनी बड़ी संख्या में युवा आज कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह इस बात पर मुहर लगाती है कि कांग्रेस युवाओं की पार्टी है.

वहीं, पुरोला विधायक राजकुमार के भाजपा में जाने के बाद गणेश गोदियाल ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के भाजपा में शामिल होने के कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि भाजपा अफवाह फैला रही है. उन्होंने कहा कि पुरोला विधायक राजकुमार को छोड़कर वो दावे से कहते हैं कि उनके अलावा कोई भी कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल होने नहीं जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.