ETV Bharat / city

सचिवालय में ही धरने पर बैठे पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 7:20 AM IST

प्रदेश सचिवालय में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ पहुंचकर धरना देने लगे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से उनकी नोक-झोंक भी हुई.

सचिवालय में धरना देने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़

देहरादूनः प्रदेश सचिवालय में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ पहुंचकर धरना देने लगे. अचानक शुरू हुए इस धरने से सचिवालय में अफरा-तफरी मच गई. वहीं सुरक्षाकर्मियों को भी उन्हें रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

मंगलवार सुबह रुद्रपुर के पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ अपने कुछ समर्थकों के साथ सचिवालय में प्रवेश करने का प्रयास करने लगे. जिस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. जिस पर सुरक्षाकर्मियों से उनकी नोक-झोंक भी हुई. इसके बाद समर्थकों को तो सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया लेकिन पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ अंदर जाकर सचिवालय के मुख्य भवन अब्दुल कलाम भवन के भूतल पर धरना देने लगे.

सचिवालय में धरना देने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़

इसे भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: गौशाला में घुसा गुलदार, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू

ये है मामला:
दरअसल पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ रुद्रपुर के नगर आयुक्त जय भारत सिंह से परेशान हैं. उनका कहना है कि जय भारत सिंह जनता की सेवा नहीं, बल्कि उन पर अत्याचार कर रहे हैं. तिलक राज बेहड़ ने कहा कि रुद्रपुर के नगर आयुक्त लगातार लंबे समय से आम लोगों को परेशान करने के लिए उन पर मुकदमा करावा रहे हैं. जिसके प्रमाण स्वरूप तिलकराज बेहड़ एक पोस्टर भी अपने साथ लेकर आए थे, जिसमें वह तमाम मुकदमें उनके नाम दर्ज हैं.

Intro:Exclusive- अभी अभी

एंकर- उत्तराखंड सचिवालय में तब हड़कम मच गया जब अचानक पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ सचिवालय में पहुंचकर धरना देने लगे। ये है पूरा मामला...


Body:वीओ- मंगलवार सुबह रुद्रपुर से पूर्व विधायक और पूर्व की कांग्रेस सरकार में मंन्त्री रहे तिलकराज बेहड़ सचिवालय में धरना देने के लिए अपने कुछ समर्थकों के साथ सचिवालय के गेट से प्रवेश करने का प्रयास करने लगे जिस पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका। इस दौरान तिलक राज बेहड़ ओर उनके साथियों के साथ सुरक्षा कर्मियों की कुछ देर तक खूब झड़प भी हुई और काफी देर बहस के बाद सुरक्षा कर्मियों ने तिलकराज बेहड़ के साथ अन्य लोगों को तो सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिए लेकिन पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ अंदर आ गए और उसके बाद वो सचिवालय के मुख्य भवन अब्दुल कलाम भवन के भूतल पर धरना दे रहे हैं।

ये है मामला----
दरअसल पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ रुद्रपुर के नगर आयुक्त जय भारत सिंह से परेशान है। उनका कहना है है कि रुद्रपुर के नगर आयुक्त जय भारत सिंह रुद्रपुर में जनता की सेवा नहीं बल्कि जनता पर अत्याचार कर रहे हैं। तिलक राज बेहड़ ने कहा कि रुद्रपुर के नगर आयुक्त जय भारत सिंह लगातार लंबे समय से आम लोगों को परेशान करने के लिए उन पर मुकदमा कराए जा रहे हैं। जिसके प्रमाण स्वरूप तिलकराज बेहड़ एक पोस्टर भी अपने साथ लेकर आए हैं और वह तमाम मुकदमें और उनके नाम इस पोस्टर में दर्ज है।

बाइट- तिलकराज बेहड़, पूर्व मंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.